Page Loader
'स्काई फोर्स' से पहले भी अक्षय कुमार खेल चुके देशभक्ति फिल्मों पर दांव, कैसा रहा हाल?
अक्षय कुमार की देशभक्ति वाली बेहतरीन फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

'स्काई फोर्स' से पहले भी अक्षय कुमार खेल चुके देशभक्ति फिल्मों पर दांव, कैसा रहा हाल?

Jan 26, 2025
04:45 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार 'स्काई फोर्स' के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने शुरुआत भी बढ़िया की है। इसकी कमाई की रफ्तार देख तो लगता है कि लंबे समय बाद अक्षय के खाते से एक हिट फिल्म जुड़ने वाली है। फिल्म में फिर अक्षय ने देशभक्ति का तड़का लगाया है और दर्शक उनके इस देशप्रेम पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आइए जानें अक्षय की देशभक्ति वाली पुरानी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।

#1 और #2

'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी'

इस फिल्म में अक्षय एक भारतीय सेना के सैनिक के रूप में आतंकवादियों से अपने शहर को बचाते नजर आए थे। ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी उनकी यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

#3 और #4

'एयरलिफ्ट'

जब अक्षय साहस, संयम और जीत की असली दास्तां 'एयरलिफ्ट' लेकर आए तो दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनकी खूब तारीफ की। फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं। साल 1990 में गल्फ युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे एक लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन चलाया था। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 221 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म जियो सिनेमा पर है।

#5 और #6

'मिशन मंगल' और 'बेबी'

'मिशन मंगल' में अक्षय ने इसरो के वैज्ञानिक राकेश धवन का किरदार निभाया है। फिल्म देशभक्ति की भावना से भरपूर है। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 'बेबी' में भी अक्षय आतंकवाद से लड़ते दिखे थे। तापसी पन्नू भी इस फिल्म में थीं। 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 143 करोड़ रुपये कमाए थे। ये दोनों फिल्में डिज्नी+हॉटस्टार पर हैं।

#7 और #8

'केसरी और 'रुस्तम'

'केसरी' की कहानी उस दौर की है ,जब भारत में अंग्रेजों का राज था। कहते हैं 12 सितंबर 1897 को अंग्रेजों और अफगान ओराक्जई जनजातियों के बीच एक लड़ाई लड़ी गई थी, जिसे सारागढ़ी का युद्ध के नाम से जाना गया था। 'केसरी' ने 207 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। उधर देशभक्ति पर बनी अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' का बजट 50 करोड़ रुपये था और इसने 218 करोड़ रुपये कमाए थे।