LOADING...
फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, पार किया 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा 
बॉक्स ऑफिस पर बज रहा 'सैयारा' का डंका (तस्वीर: एक्स/@yrf)

फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, पार किया 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा 

Jul 24, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे हैं। इसमें उनकी जोड़ी अनीत पड्डा के साथ बनी है। 18 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आइए जानें 'सैयारा' ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'सैयारा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'सैयारा' ने 21.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 26 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म ने तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये कमाए। पांचवे दिन इसने 25 करोड़ रुपये जुटाए थे।

सैयारा

म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है 'सैयारा'

'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के जरिए अहान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वहीं बतौर लीड हीरोइन अनीत की भी यह पहली फिल्म है। फिल्म में अहान ने कृष और अनीत ने वाणी का किरदार निभाया है। 'सैयारा' को बनाने में 45 करोड़ रुपये लगे थे। अक्षय विधानी ने इस फिल्म का निर्माण किया है।