Page Loader
फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार, पांचवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 
बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'सैयारा' का तूफान (तस्वीर: एक्स/@yrf)

फिल्म 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार, पांचवें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

Jul 23, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। उनकी यह फिल्म 18 जुलाई को दर्शकों के बीच आई थी और पहले ही दिन से यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। आलम यह है कि महज 5 दिन में फिल्म 'सैयारा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। आइए जानें 'सैयारा' ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'सैयारा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने रिलीज के पांचवे दिन 25 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 132.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'सैयारा' ने 21.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 26 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म ने तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये है।

सैयारा

मोहित सूरी ने किया है फिल्म का निर्देशन 

'सैयारा' के निर्देशन की कमान मोहित सूरी ने संभाली है, जिन्हें 'अवारापन' और 'आशिकी 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। इस फिल्म के लिए मोहित ने यशराज फिल्म्स (YRF) से हाथ मिलाया है। अक्षय विधानी इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी संकल्प सदन और रोहन शंकर ने मिलकर लिखी है। अहान और अनीत के अलावा फिल्म 'सैयारा' में अंगद राज ने भी अहम भूमिका निभाई है।