Page Loader
अहान पांडे से सिमर भाटिया तक, अब फिल्मी घरानों के इन 5 स्टार किड्स का इंतजार
इस साल ये स्टार किड्स करने वाले हैं डेब्यू

अहान पांडे से सिमर भाटिया तक, अब फिल्मी घरानों के इन 5 स्टार किड्स का इंतजार

May 31, 2025
07:42 am

क्या है खबर?

इस साल की शुरुआत में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से लेकर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान तक कई स्टार किड्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उधर 'ब्लैक वारंट' में दिखे दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर भी खूब छाए रहे। आने वाले दिनों में भी जहां इंडस्ट्री के पुराने चेहरे फिल्मों और OTT पर धमाका करेंगे, वहीं नए स्टार किड्स भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। एक नजर उन्हीं स्टार किड्स पर।

#1

अहान पांडे

अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'सैयारा' का टीजर चर्चा में है। अहान इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वह अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं। अहान की पहली फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और इसके प्रोडक्शन का जिम्मा है यशराज फिल्म्स पर। 'सैयारा' इस साल 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

#2

शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। शनाया 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इस फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म इस साल 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसके अलावा शनाया को वेब सीरीज स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में भी देखा जाएगा, वहीं उनके पास अभिनेता आदर्श गौरव अभिनीत 'तू या मैं' नाम की एक फिल्म भी है।

#3

सिमर भाटिया

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी जल्द बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म 'इक्कीस' की चर्चा काफी समय से हो रही थी और कुछ दिन पहले इसकी रिलीज तारीख का ऐलान भी हो गया। सिमर फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

#4 और #5

आर्यन खान और यशवर्धन आहूजा

पिछले काफी समय से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने करियर की पहली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका नाम 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रखा गया है। इसके जरिए आर्यन OTT पर बतौर निर्देशक और लेखक अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस सीरीज के निर्माता शाहरुख हैं, जो इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दूसरी ओर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक साई राजेश की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं।