
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, साझा किया पहला पोस्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती और अभिनेता अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
यह फिल्म बीते साल 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
अब अगस्त्य से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, अगस्त्य ने 11 जनवरी को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है।
अगस्त
अगस्त्य ने साझा की अपनी तस्वीर
अगस्त्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह जमीन पर बैठे हुए पोज देते नजर आए। हालांकि, इस तस्वीर पर उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया।
अगस्त्य की इस तस्वीर पर गौरी खान, नव्या नंदा, खुशी कपूर और सुहाना खान ने प्रतिक्रिया दी है।
अगस्त्य अब श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं। यह सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है।