
अगस्त्य नंदा का नहीं था बॉलीवुड का इरादा, बोले- 'द आर्चीज' से हुई नई शुरुआत
क्या है खबर?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने बीते साल ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म में अगस्त्य ने आर्ची की भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया।
अब अगस्त्य ने अपने बॉलीवुड में आने के अपने सफर पर बात की। साथ ही बताया कि वह अभिनय नहीं करना चाहते थे, ये उनके लिए एक नई शुरुआत है।
बयान
नए शहर में नई शुरुआत कर रहे अगस्त्य
टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान जब अगस्त्य से सवाल पूछा गया कि क्या 'द आर्चीज' के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है तो उन्होंने इसे बदलाव न कहकर एक नई शहर में नई शुरुआत का नाम दिया।
अगस्त्य का कहना है कि वह एक नए शहर में हैं और नए लोगों के साथ वो काम कर रहे हैं, जिसमें उनका दिल लगता है। ऐसे में 'द आर्चीज' के बाद आए इस बदलाव को वह अपनी नई शुरुआत मानते हैं।
ऑडिशन
3 बार ऑडिशन के बाद मिली थी 'द आर्चीज'
इस दौरान अगस्त्य ने बताया कि उनसे जून, 2021 में 'द आर्चीज' के ऑडिशन के लिए संपर्क किया गया था। इसके बाद उन्होंने 3 बार ऑडिशन दिया तब जाकर सितंबर में उन्हें यह फिल्म मिली थी।
अगस्त्य से अपने नाना अमिताभ, नानी जया बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालने को लेकर सवाल पूछा गया।
इस पर उनका कहना था कि वह हर दिन बस खुद को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
योजना
अगस्त्य ने इसलिए बदली बिजनेस न करने की योजना
अगस्त्य ने यह भी बताया कि उनका कभी भी बॉलीवुड में आने का विचार नहीं किया था। वह अपने पिता के साथ बिजनेस करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, "अभिनय मेरी पहली पसंद नहीं था। मुझे अपने बिजनेस करना था, लेकिन महीनों तक इंटर्नशिप और नौकरी देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरा दिल इसमें नहीं अभिनय करने में है।"
मालूम हो कि अगस्त्य अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं।
शुरुआत
अगस्त्य के साथ खुशी और सुहाना ने भी की थी शुरुआत
'द आर्चीज' से अगस्त्य के साथ खुशी कपूर और सुहाना खान ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था, जिनके साथ वह फिल्म में रोमांस करते दिखे।
दरअसल, फिल्म में अगस्त्य ने रिवरडेल के एक ऐसे लड़के आर्ची की भूमिका निभाई है, जिसे हर लड़की से प्यार हो जाता है।
अगस्त्य ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया, वहीं फिल्म में वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिवरडेल के ग्रीन पार्क को बचाने की कोशिश करते नजर आए।
जानकारी
इस फिल्म में दिखेंगे अगस्त्य
अगस्त्य अब श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं। यह सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी।