Page Loader
'स्त्री 2' की सफलता के बाद आएगी 'स्त्री 3', लिखी जा चुकी है फिल्म की कहानी 
'स्त्री 2' की सफलता के बाद आएगी 'स्त्री 3' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

'स्त्री 2' की सफलता के बाद आएगी 'स्त्री 3', लिखी जा चुकी है फिल्म की कहानी 

Aug 22, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। अब 'स्त्री 2' में जना का किरदार निभा रहे अभिषेक बनर्जी ने 'स्त्री 3' बनाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

बयान

और भी मजेदार होगी 'स्त्री 3' की स्क्रिप्ट

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए 'स्त्री 2' में 'जना' का किरदार निभा रहे अभिनेता अभिषेक ने 'स्त्री 3' पर बड़ा अपडेट साझा किया। उन्होंने बताया कि तीसरे भाग की कहानी लिखी जा चुकी है और यह जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने, "दूसरे किस्त को बनने में 6 साल लग गए, लेकिन तीसरा भाग जल्द आएगा। फिल्म की कहानी और भी मजेदारी होने वाली है। मैं सेट पर वापस जाने के लिए बेताब हूं।"

स्त्री 3

अपारशक्ति खुराना ने जताई खुशी 

'स्त्री 2' में बिट्टू की भूमिका निभाने वाले अपारशक्ति खुराना ने भी फिल्म के तीसरे भाग का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "स्त्री 3 की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है। 'स्त्री 2' रिलीज होने में बहुत समय लगा, लेकिन अब हम आपको ज्यादा इंतजार नहीं कराएंगे।" निर्माता दिनेश विजान ने 'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में पुष्टि की थी कि 'स्त्री 3' बन रही है। यह फिल्म अगले सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।