
'सितारे जमीन पर' के बाद जेनेलिया डिसूजा ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, दिखाई झलकियां
क्या है खबर?
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका नाम कभी बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों में शुमार नहीं हुआ। इसकी एक वजह ये भी रही कि उन्होंने बीच में ब्रेक ले लिया था। हालांकि, आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के जरिए जेनेलिया ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली।वक एक के बाद एक फिल्म साइन कर रही हैं। अब जेनेलिया के हाथ एक और फिल्म लग गई है।
पोस्ट
जेनेलिया ने यूं किया अपनी नई फिल्म का ऐलान
जेनेलिया ने बताया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत कर वह सातवें आसमान पर हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेत्री ने एक वीडियो क्लिप के जरिए यह शानदार खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की, जिसमें नए सफर पर निकलने से पहले उनके ड्रेसिंग सेशन की झलक दिखाई गई। साझा किए गए वीडियो क्लिप में जेनेलिया बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनकी टीम उनके बालों को स्टाइल कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
जेनेलिया डिसूजा को मिली नई फिल्म pic.twitter.com/HANKCalVhi
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) July 29, 2025
उत्साह
नई फिल्म को लेकर उत्साहित हैं अभिनेत्री
जेनेलिया ने स्टोरी पर लिखा, 'नई फिल्म और नया उत्साह। चलिए शुरू करते हैं।' ये देख फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग और उनके प्रशंसक उन्हें नई फिल्म के लिए बधाई देने लगे। जेनेलिया अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उत्साहित हैं। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि फिल्म कौन-सी है और वो क्या किरदार निभाने वाली हैं। जेनेलिया अपने रितेश देशमुख की मस्ती फ्रेंचाइजी की अगली किस्त 'मस्ती 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
फिल्में
जेनेलिया ने पिछली दोनों फिल्मों से जीते दिल
जेनेलिया पिछले कुछ समय के लिए पर्दे से दूर रहीं। उसके बाद उन्होंने रितेश के साथ मराठी फिल्म 'वेद' से अभिनय की दुनिया में शानदार वापसी की। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 'सैराट' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बन गई। आमिर के साथ 'सितारे जमीन पर' में भी जेनेलिया ने अपने अंदाज और अदायगी से सबका दिल जीत लिया। फिल्म में वह आमिर की पत्नी बनी थीं।
आगामी फिल्म
मनोज बाजपेयी की ये फिल्म भी जेनेलिया के पास
जेनेलिया जल्द ही निर्देशक राम गोपाल वर्मा की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ बनी है। वह फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। अत्याधुनिक VFX, हिला देने वाले हॉरर इफेक्ट्स के साथ यह एक मजेदार फिल्म होगी। राजपाल यादव भी इसमें कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं।