
'सितारे जमीन पर' अब यूट्यूब पर, क्यों OTT पर फिल्म नहीं ला रहे आमिर खान?
क्या है खबर?
आमिर खान काफी समय से फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। एक ओर जहां उनकी इस फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों के दिलों में बस गए, वहीं बाॅक्स ऑफिस पर भी इसने बढ़िया कमाई की। अब अगर आप आमिर के प्रशंसकों में शुमार हैं और उनकी यह फिल्म सिनेमाघर में देखने से चूक गए तो आप घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं। आमिर ने फिल्म को यूट्यूब पर लाने को ऐलान कर दिया है।
ऐलान
आमिर के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर होगी मौजूद
कई बड़े OTT प्रस्ताव ठुकरा चुके आमिर ने सितारे जमीन पर को सिनेमाघरों के बाद यूट्यूब पर रिलीज करने की अनोखी पहल की ताकि ये फिल्म दुनिया के हर कोने तक सस्ते और आसान तरीके से पहुंच सके। इस तरह से 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त से सिर्फ यूट्यूब पर देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमिर के चैनल आमिर खान टॉकीज पर 100 रुपये खर्च कर ये फिल्म देखी जा सकेगी।
चलन
आमिर ने शुरू किया नया चलन
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे बड़े-बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को छोड़कर आमिर ने अपनी फिल्म को सीधा यूट्यूब पर रिलीज करने का एक नया चलन शुरू किया है। उनके इस कदम का सीधा मतलब ये है कि हर कोई उनकी इस शानदार फिल्म का आनंद ले सके। इस दिल छू लेने वाली फिल्म में जेनेलिया डिसूजा ने भी अहम भूमिका निभाई है। आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता भी आमिर ही हैं।
माध्यम
हर घर बन जाएगा सिनेमाघर
इस फिल्म ने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया है और अब तक दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दर्शक इसे एक छोटी सी फीस देकर यूट्यूब पर देख सकते हैं, जिससे हर घर और मोबाइल स्क्रीन बन जाएगा जनता का सिनेमाघर। यूट्यूब अब फिल्मों को सिनेमाघर के बाद दिखाने का एक बड़ा और नया तरीका बन गया है। आमिर ने इस नए तरीके का इजाद कर खुशी जाहिर की है।
बयान
सच हुआ आमिर का सपना
आमिर बोले, "पिछले 15 सालों से मैं कोशिश कर रहा था कि उन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए जो सिनेमाघर तक किसी वजह से नहीं जा पाते। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है। यूट्यूब लगभग हर डिवाइस में होता है। अब हम भारत के बड़े हिस्से और दुनिया के बहुत से लोगों तक फिल्में पहुंचा सकते हैं। मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे, वो भी सही और सस्ते दामों में।"
जानकारी
यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता
यूट्यूब पर आप कई भाषाओं और अलग-अलग तरह की फिल्में खरीदकर या किराए पर देख सकते हैं। इनमें कई हिट भारतीय फिल्में अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी हैं। ये सुविधा लगातार बढ़ती जा रही है, खासकर भारत में, जहां इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।