LOADING...
शाहरुख खान को मिली धमकी, कहा- हमें करोड़ों रुपये दो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा
शाहरुख खान को मिली जान की धमकी

शाहरुख खान को मिली धमकी, कहा- हमें करोड़ों रुपये दो, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा

Nov 07, 2024
02:31 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच अब खबर है कि शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा कि मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा फोन किया था। ये फोन शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था।

धमकी

कॉल करने वाले ने कही ये बात

मुंबई पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। शाहरुख को धमकी देने का मकसद क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। वहां ये टीम मामले की जांच करेगी। बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान के लिए धमकीभरा कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दो, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।

तलाश

आरोपी की लोकेशन तलाश रही पुलिस

धमकी देने के बाद फोन करने वाले शख्स ने फोन काट दिया।। कॉल करने वाले आरोपी का नाम फैजान बताया जा रहा है। उसने अपना फोन बंद कर दिया है। पुलिस फिलहाल उसकी लोकेशन तलाशने में जुटी है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) धारा लगाई गई है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस धमकी के बाद पूरे बॉलीवुड में खौफ का माहौल है।

Advertisement

सर्तकता

बढ़ाई शाहरुख के घर मन्नत की सुरक्षा

शाहरुख के नाम की धमकी भरी कॉल के बाद उनके मुंबई स्थित बंगले मन्नत की सुरक्ष बढ़ा दी गई है। शाहरुख काम और शहर से बार जाते हुए अपने बॉडीगार्ड को हमेशा अपने साथ ले जाते हैं। शाहरुख और सलमान दोनों मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं, वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या भी बांद्रा में ही हुई थी और अब बांद्रा पुलिस स्टेशन ही शाहरुख को धमकी मिली है, जो सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Advertisement

धमकी

पहले भी मिल चुकी शाहरुख को धमकी

साल 2023 में भी शाहरुख को धमकी मिली थी। गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा Y+ सिक्योरिटी कवर दिया गया था। पुलिस ने बयान मे कहा था कि शाहरुख फिल्म 'पठान' और 'जवान' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद वह अंडरवर्ल्ड के निशाने पर हैं। साल 2010 में फिल्म 'माई नेम इज खान' की रिलीज को लेकर भी शाहरुख को धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Advertisement