'RRR', 'KGF: 2' के बाद ये साउथ फिल्में हिंदी दर्शकों के बीच आएंगी
क्या है खबर?
मौजूदा दौर में बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का जलवा बरकरार है। साउथ फिल्मों की तुलना में बॉलीवुड की फिल्में फिसड्डी साबित हो रही हैं।
चाहे अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' हो या फिर एसएस राजामौली की 'RRR'; इन फिल्मों ने एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार किया है। हालिया रिलीज हुई 'KGF: 2' ने भी कई कीर्तिमान बनाए हैं।
आइए उन साउथ फिल्मों पर नजर डालते हैं, जो आने वाले दिनों में हिंदी दर्शकों के बीच आएंगी।
#1
विक्रांत रोणा
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप काफी समय से अपनी फिल्म 'विक्रांत रोणा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म कई भाषाओं में 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म को कन्नड़ में शूट किया गया है, लेकिन डबिंग हिंदी में भी की गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
इसमें जैकलीन फर्नांडिस भी दिखेंगी, जो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री मानी जाती हैं। अनूप भंडारी ने इसका निर्देशन किया है।
#2
यशोदा
सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय सिनेमा ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी लोकप्रिय हो चुकी हैं। 'द फैमिली मैन 2' में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली थी।
उनकी अगली तेलुगु फिल्म 'यशोदा' को हिंदी में डब और रिलीज किया जाएगा। फिल्म 12 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी।
यह एक तेलुगु साइंस एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनी है। तेलुगु के साथ यह फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
#3
शाकुंतलम
'यशोदा' के अलावा समांथा की एक और फिल्म हिंदी में डब और रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम 'शाकुंतलम' है।
फिल्म के पोस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और फैंस इसकी रिलीज डेट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें सामंथा राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं।
यह एक पौराणिक कथा पर आधारित है। फिल्म में सामंथा शकुंतला के किरदार में नजर आएंगी, वहीं अभिनेता देव मोहन दुष्यंत की भूमिका निभाएंगे।
#4
हरि हर वीरा मल्लू
इस कड़ी में अगली फिल्म साउथ अभिनेता पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दशहरा तक के लिए टाल दिया गया है। इस तेलुगु फिल्म को हिंदी सहित कई भाषाओं में डब किया जाएगा।
इसमें साउथ स्टार पवन के अलावा नरगिस फाखरी और अर्जुन रामपाल जैसे बॉलीवुड कलाकार भी अपने अभिनय का जादू बिखेरते नजर आएंगे।
#5
पोन्नियन सेल्वन
मणिरत्नम की तमिल पीरियड ड्रामा 'पोन्नियन सेल्वन' 30 सितंबर को पर्दे पर आएगी। इसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'पोन्नियन सेल्वन' में विक्रम, जयम रवि, कार्ती और शोभिता धुलिपाला भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये का बजट लगा है। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी।