राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आ सकती हैं तापसी पन्नू
क्या है खबर?
बॉलीवुड में तापसी पन्नू को तेजी से उभरती हुई अभिनेत्री के तौर पर देखा जाता है। वहीं, दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं।
अब खबरों की मानें तो निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है।
अगर यह सच साबित होता है तो वाकई शाहरुख और तापसी के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
रिपोर्ट
लंबे समय से फिल्म को लेकर चल रही थी चर्चा
देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और राजकुमार के अगले प्रोजेक्ट की चर्चा लंबे समय से चल रही है। ऐसी चर्चा चल रही है कि राजकुमार, शाहरुख के साथ एक सोशल ड्रामा फिल्म बनाना चाहते हैं।
हालांकि, फिल्म से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। केवल यह जानकारी सामने आई है कि फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी मुख्य भूमिका में दिख सकती हैं।
इससे पहले शाहरुख के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'बदला' में तापसी ने काम किया था।
जानकारी
फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे शाहरुख और तापसी
यदि इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी को कास्ट किया जाता है, तो इनकी जोड़ी को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा।
फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा होगी, जो इमीग्रेशन के मुद्दे पर आधारित होगी। इसमें शाहरुख एक प्रवासी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को फिल्माया जाएगा, जो पंजाब से कनाडा शिफ्ट हो जाता है।
जानकारी
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है शुरू
राजकुमार की यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। इसकी शूटिंग को जून में शुरू किया जा सकता है। अभी राजकुमार फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशंस की तलाश में जुटे हैं। अब फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं तापसी और शाहरुख
तापसी ने हाल ही में फिल्म 'लूप लपेटा' की शूटिंग खत्म की है। अभी वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसके अलावा वह क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। तापसी 'वो लड़की है कहां' में भी नजर आएंगी।
वहीं, शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।