'ओपेनहाइमर' ने कश्मीर में किया कमाल, बनी घाटी में 'हाउसफुल शो' वाली पहली हॉलीवुड फिल्म
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्मों का उत्साह हमेशा से रहा है। उनकी फिल्मों की लोकप्रियता भारत में भी खूब है। इसका अंदाजा उनकी हालिया रिलीज 'ओपेनहाइमर' की एडवांस बुकिंग से ही लग गया था। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के बाद यही एकमात्र फिल्म है, जिसके शो कश्मीर के सिनेमाघर में हाउसफुल चल रहे हैं। इसी के साथ ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली यह पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
'ओपनहाइमर' ने रचा इतिहास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर का एकमात्र मल्टीप्लेक्स अगले 3 दिनों के लिए हाउसफुल है। 'पठान' के बाद 'ओपेनहाइमर' कश्मीर में सबसे बड़ी रिलीज है। यह पहली बार है, जब किसी हॉलीवुड फिल्म को कश्मीर में हाउसफुल का दर्जा मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर में रिलीज होने से पहले ही इसके सारे टिकट बिक गए थे। 'ओपेनहाइमर' देखने के लिए कश्मीर का सिनेमाघर खचाखच भरा हुआ है। पहले कभी कोई हॉलीवुड फिल्म कश्मीर के सिनेमाघर में हाउसफुल नहीं रही।
'पठान' ने कश्मीर में मचाया था धमाल
धारा 370 हटने और लॉकडाउन के बाद, पिछले साल करीब 3 दशक बाद कश्मीर में पहला थिएटर खुला। विजय धर नेशनल सिनेमा चेन INOX के साथ मिलकर कश्मीर के इस एकमात्र सिनेमाघर को चलाते हैं, जहां 'पठान' ने धमाका किया। भारत के कोने-कोने में लोकप्रिय शाहरुख को बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में देखने के लिए जनता ने जमकर टिकट खरीदे थे। 'पठान' के शो कश्मीर में हाउसफुल चल रहे थे और ऐसा लगभग 33 सालों बाद हुआ था।
'ओपेनहाइमर' के लिए दर्शकों की भीड़ देख हैरान सिनेमाघर के मालिक
पठान के बाद अब 'ओपेनहाइमर' के लिए जनता जिस तरह उत्साही है, उसे देख विजय धर भी हैरान हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया, "जब हमने 33 साल बाद थिएतर दोबारा खोला तो हमें बहुत उम्मीद नहीं थी। हालांकि, 'पठान' रिलीज हुई और हाउसफुल चली, लेकिन 'पठान' के बाद 'ओपेनहाइमर' के लिए जनता की प्रतिक्रिया हैरान करती है।" उन्होंने कहा, "ये देखकर अच्छा लगता है कि लोग सिलियन मर्फी की फिल्म जैसी अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं।"
जानिए फिल्म 'ओपेनहाइमर' के बारे में
हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' अमेरिकी वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर और उनके मैनहट्टन प्रोजेक्ट की कहानी बताती है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चलाया गया था। ओपेनहाइमर को परमाणु बम का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है। फिल्म में सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस पुघ और कई नामचीन कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये कमा चुकी है। भारत में इसकी कमाई 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।