Page Loader
माइशा अय्यर के बाद सलमान के शो 'बिग बॉस 15' से बेघर हुए ईशान सहगल
'बिग बॉस 15' से बेघर हुए ईशान सहगल

माइशा अय्यर के बाद सलमान के शो 'बिग बॉस 15' से बेघर हुए ईशान सहगल

Nov 08, 2021
10:06 am

क्या है खबर?

हाल में 'बिग बॉस OTT' का पहला सीजन खत्म हुआ और इसका खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया है। सलमान खान की मेजबानी में 'बिग बॉस 15' का सफर टीवी पर शुरू हो चुका है। शनिवार को ही शो से मॉडल और अभिनेत्री माइशा अय्यर बाहर हुई हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि प्रतिभागी ईशान सहगल भी 'बिग बॉस 15' से बेघर हो गए हैं। यह इस हफ्ते का दूसरा एलिमिनेशन है।

एलिमिनेशन

माइशा के बाहर होने के एक दिन बाद एलिमिनेट हुए ईशान

'बिग बॉस 15' के वीकेंड का वार एपिसोड में ईशान को शो से बाहर होना पड़ा। बता दें कि ईशान माइशा के बॉयफ्रेंड हैं और शो में दोनों को जुगलबंदी देखने को मिली है। शो से माइशा के बाहर होने के एक दिन बाद ही ईशान को भी एलिमिनेट किया गया है। ईशान के एलिमिनेशन के बाद होस्ट सलमान ने उन्हें सलाह दी कि अब वह माइशा के पास जा सकते हैं।

बयान

माइशा के शो से बाहर होने के बाद ईशान ने क्या कहा?

रविवार को सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड शुरू करते हुए ईशान से पूछा कि माइशा के शो से बाहर होने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं। इसका जवाब देते हुए ईशान ने कहा, "सर, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। घर में मैं उनके सबसे करीब था। वह अब घर से बाहर हैं।" इसके बाद सलमान ने उन्हें कहा, "पिछले दो हफ्ते से समझा रहा था कि आप लोग कुछ नहीं कर रहे हैं।"

करियर

ऐसा रहा ईशान का करियर

सलमान ने ईशान को कहा कि यह शो रोमांस के बल पर नहीं चलता। ईशान ने मॉडलिंग करने के बाद एक्टिंग में करियर बनाई है। स्टार प्लस के शो 'रिश्तों का चक्रव्यूह' से उन्हें पहचान मिली थी। उनका ताल्लुक बरेली जैसे छोटे शहर से है। मनोरंजन जगत में आने से पहले वह जेट एयरवेज में क्रू मेंबर थे। अभिनेता बनने के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।

पहला सीजन

2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन

'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया थ।