सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' से बाहर हुईं मीशा अय्यर
हाल में 'बिग बॉस OTT' का पहला सीजन खत्म हुआ और इसका खिताब दिव्या अग्रवाल ने जीता है। 'बिग बॉस 15' का सफर टीवी पर शुरू हो चुका है। इस शो को अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बाकी सीजन की तरह इस सीजन में भी जबरदस्त धमाल देखने को मिला है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मॉडल और अभिनेत्री मीशा अय्यर सलमान के शो 'बिग बॉस 15' से बाहर हो चुकी हैं।
आज होगा इस हफ्ते का दूसरा एलिमिनेशन
शनिवार को मीशा शो 'बिग बॉस 15' बाहर हो गई हैं। अभिनेत्री मीशा को ईशान सहगल, सिम्बा नागपाल, उमर रियाज और निशांत भट के साथ नॉमिनेट किया गया था। सलमान ने यह भी बताया कि इस हफ्ते घरवालों को डबल एलिमिनेशन का सामना करना पड़ेगा। पहला एलिमिनेशन मीशा के रूप में सामने आया है। नॉमिनेटेड प्रतिभागियों में से शो का दूसरा एलिमिनेशन आज रात के एपिसोड में होने वाला है।
कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहीं मीशा
ऐसी चर्चा है कि मीशा के बाद रविवार को ईशान सहगल 'बिग बॉस 15' से बाहर हो सकते हैं। मीशा कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं। उन्होंने विकास गुप्ता के शो 'ऐस ऑफ स्पेस' में भी भाग लिया था। इस शो में उनके साथ प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल भी नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने 'स्प्लिट्सविला' के 12वें सीजन में भी हिस्सा लिया है। इस शो का खिताब मीशा ने अपने नाम किया था।
वूट पर करण जौहर ने शो को किया था होस्ट
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 2 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर शुरू हुआ। वूट पर शो का सफर रोमांचकारी रहा। फिनाले में शमिता, निशांत, प्रतीक और राकेश बापट ने जगह बनाई थी। OTT पर शो को फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था। 'बिग बॉस 15' में एक सीट बुक करने के बदले विजेता की ट्रॉफी की दौड़ से बाहर निकलने का मौका दिया गया था। मौके को भुनाते हुए प्रतीक 'बिग बॉस 15' के पहले प्रतियोगी बने थे।
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया थ।