
शाहरुख खान की 'किंग' की रिलीज तारीख पर लगी मुहर, जानिए क्या है निर्माताओं की योजना
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर आए दिन तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है।
'पठान' (2023) की सफलता के बाद 'किंग' के लिए शाहरुख ने एक बार फिर जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिलाया है।
फिल्म की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हो चुकी है। इसके साथ सिद्धार्थ और शाहरुख ने 'किंग' की रिलीज तारीख भी तय कर ली है।
आइए निर्माताओं की योजना जानें।
रिपोर्ट
अब ईद पर रिलीज नहीं होगी फिल्म
पहले खबर आई थी कि 'किंग' अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब ताजा खबर यह है कि शाहरुख की फिल्म को अगले साल गांधी जयंती के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
पीपिंगमून की नई रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और शाहरुख अपनी बहुचर्चित फिल्म 'किंग' को 2 अक्टूबर, 2026 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
इससे पहले शाहरुख की कोई फिल्म गांधी जयंती पर रिलीज नहीं हुई है।
किंग
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
शाहरुख के अलावा फिल्म 'किंग' में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, रानी मुखर्जी और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा पहली बार पर्दे पर शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। खबर है कि वह इसमें शाहरुख की पूर्व प्रेमिका और सुहाना की मां की भूमिका में दिख सकती हैं।