'खतरों के खिलाड़ी 13' के बाद अंजुम फकीह ने की टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में वापसी
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अजुंम फकीह पिछले कुछ दिनों से स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग में व्यस्त थीं। उन्होंने रोहित शेट्टी के शो के लिए टीवी शो 'कुंडली भाग्य' छोड़ दिया था, लेकिन अब 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग खत्म करने के बाद अंजुम 'कुंडली भाग्य' में सृष्टि का किरदार निभाने के लिए वापस लौट चुकी हैं। उन्होंने इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है।
मैं लौट रही हूं- अंजुम
अंजुम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे दिन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हो रही है। सृष्टि के रूप में मुझे याद किया? खैर, मुझे अब और याद मत करो। मैं लौट रही हूं।' सिर्फ अंजुम ही नहीं बल्कि, उनके प्रशंसक भी शो में उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गौरतलब है कि वह पिछले 6 साल से इस धारावाहिक का हिस्सा रही हैं।