
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका ने बनवाया नया टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब
क्या है खबर?
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की राहें बीते साल जुदा हो गई थीं। लंबे समय तक एक-दूजे के डेट करने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अर्जुन से ब्रेकअप के बाद अब मलाइका ने अपनी बांह पर टैटू बनवाया है।
अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
आइए मलाइका के टैटू की मतलब जानें।
टैटू
क्या है टैटू का मतलब?
मलाइका ने अपने हाथ पर 'सब्र शुक्र' लिखवाया है। सब्र का मतलब धैर्य से है और शुक्र का मतलब शुकरानास होता है।
टैटू को लेकर मलाइका ने कहा, "यह शब्द मेरे साथ जब से हैं जब मैं ये सोचती हूं कि मैं पिछले साल की तुलना में आज कहां हूं? मेरे लिए बीता साल काफी मुश्किल रहा है।"
बता दें मलाइका ने बीते साल अपने पिता को खो दिया था, वहीं अर्जुन के साथ उनका ब्रेकअप भी हो चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टैटू
#MalaikaArora recently flaunted her beautiful new tattoo. It reads 'Sabr Shukr' which means patience and gratitude. ♥️#Celebs pic.twitter.com/0Z4q0aekn8
— Filmfare (@filmfare) April 3, 2025