मां अमृता सिंह के साथ एक विज्ञापन में दिखेंगी अभिनेत्री सारा अली खान
सारा अली खान मौजूदा दौर की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। सारा दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए इस अभिनेत्री ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। अब जानकारी सामने आ रही है कि सारा बहुत जल्द अपनी मां अमृता के साथ एक विज्ञापन में दिखने वाली हैं। फैंस मां-बेटी की जोड़ी को किसी प्रोजेक्ट में पहली बार देख पाएंगे।
तीन दशक बाद विज्ञापन के प्रोजेक्ट में दिखेंगी अमृता
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृता और सारा को आने वाले दिनों में एक विज्ञापन में साथ देखा जाएगा। हाल में ही दोनों कलाकारों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। दिलचस्प है कि अमृता तीन दशकों के बाद किसी विज्ञापन के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आई हैं। खबरों की मानें तो यह तस्वीर ऐड शूट के दौरान ली गई है।
यहां देखिए सारा का इंस्टाग्राम पोस्ट
सारा ने मां के साथ काम करने की जतायी थी इच्छा
तस्वीर में अमृता ब्लू कलर के सलवार सूट में और सारा सफेद रंग की पोशाक में आकर्षक लग रही हैं। सारा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपनी मां के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मां शायद ही उनके साथ काम कर पाएंगी। सारा ने इतना जरूर कहा था कि उनके पिता सैफ उनके साथ काम कर सकते हैं। पहली बार फैंस मां-बेटी की जोड़ी को स्क्रीन शेयर करते देख पाएंगे।
सैफ की तलाकशुदा पत्नी हैं अमृता
सैफ की पहली शादी अमृता से हुई थी, जो उनसे 12 साल बड़ी थीं। अमृता से सैफ को दो बच्चे हैं। उनका नाम है सारा और इब्राहिम अली खान। सारा मौजूदा दौर की बॉलीवुड की चर्चत अभिनेत्री हैं। अमृता को तलाक देने के बाद सैफ ने 2012 में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर से शादी रचाई थी। करीना और सैफ के दो बेटे हैं, जिनमें उनके बेटे तैमूर का जन्म 2016 में और छोटे बेटे का जन्म इसी साल हुआ है।
इन फिल्मों में दिखेंगी सारा
सारा इस साल अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार अभिनेता धनुष के साथ रोमांस करती दिखेंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। आखिरी बार सारा को फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया था। हालांकि, सारा की यह फिल्म काफी सफल नहीं रही थी। सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था।
ऐसा रहा अमृता का फिल्मी सफर
अमृता ने फिल्म 'बेताब' से 1983 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'मर्द' में काम किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट किरदार में अमिताभ बच्चन दिखे थे। सैफ से शादी के बाद अमृता के करियर की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। उन्हें 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'अकेला सपना', 'आग का दरिया' और 'सच्चाई की ताकत' जैसी फिल्मों में देखा गया है।