एडल्ट स्टार सोफिया की 26 की उम्र में मौत, भड़के लोगों ने उठाए ये सवाल
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अब एक और चर्चित एडल्ट स्टार की मौत हो गई है। सोफिया को पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सक्रिय देखा गया था। लिहाजा उनके अचानक चले जाने से उनके प्रशंसक भी सदमे में हैं। सोफिया अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं। उनके सौतेले पिता ने उनके निधन की पुष्टि की है। उधर सोफिया की मौत ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
सोफिया की मौत से सदमें में परिवार और दोस्त
सोफिया के सौतेले पिता ने फंडिंग पेज पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।" खबर है कि सोफिया के परिवार ने जब उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो कथित तौर पर कोई जवाब नहीं मिला।
1 मार्च का बेहोश पड़ी मिली थीं सोफिया
सोफिया के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने अपने बयान में कहा, "सोफिया को उनके परिवार ने 1 मार्च 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। मौत के कारणों की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। उसे घूमने का शौक था और वह हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके ढूंढती थी।" सोशल मीडिया पर भी सोफिया के प्रशंसक उनके अचानक चले जाने से आहत हैं और उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
3 महीने के अंदर 4 एडल्ट अभिनेत्रियों की मौत
सोफिया के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है। पिछले 3 महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी एडल्ट स्टार ने दुनिया छोड़ी। इसी साल जनवरी में पेरू की पोर्न स्टार थैना फील्ड्स भी अपने घर में मृत पाई गई थीं। काग्नी ली ने महज 36 साल की उम्र में आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कह दिया था। जनवरी में जेसी जेन ओक्लाहोमा में अपने प्रेमी ब्रेट हसनमुलर के साथ मृत पाई गई थीं।
लोगों ने खड़े किए ये सवाल
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'ये एडल्ट इंडस्ट्री में हो क्या रहा है। एक ने लिखा, 'क्यों कोई सोफिया लियोनी की मौत पर चर्चा नहीं कर रहा है? आखिर मौत की वजह क्या है?' एक ने लिखा, 'पोर्न इंडस्ट्री की ये अभिनेत्रियां क्यों आत्महत्या कर मौत को गले लगा रही हैं, वो भी इतनी कम उम्र में।' कुछ का मानना है कि अभिनेत्रियां एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी होने के मानसिक तनाव के चलते अपना जीवन खत्म कर रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोफिया का जन्म 1997 में अमेरिका के मियामी में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 18 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 3 लाख फॉलोअर्स हैं।