काजोल की फिल्म 'महाराग्नि' से जुड़े आदित्य सील, कहा- मेरा एक सपना पूरा हुआ
काजोल को आखिरी बार वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। अब काजोल फिल्म 'महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान चरण तेज उप्पलपति ने संभाली है। वह साउथ के मशहूर निर्माता हैं और इसके जरिए निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। 'महाराग्नि' में काजोल अभिनेता-कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ दिखाई देंगी। अब अभिनेता आदित्य सील भी 'महाराग्नि' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।
सातवें आसमान पर आदित्य
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आदित्य ने खुशी जाहिर की और कहा, "यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं अभिनेत्री के रूप में काजोल और प्रभु देवा की प्रतिभा को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। दोनों दिग्गजों के साथ स्क्रीन साझा करना खास है। मैं ऐसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने के इस अवसर को लेकर उत्साहित हूं।" बता दें कि आदित्य को 'तुम बिन' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए जाना जाता है।
27 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे काजोल और प्रभु
'महाराग्नि' में काजोल एक बार फिर प्रभु देवा के साथ नजर आएंगी। 'मिनसारा कनावु' के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है। नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता, आदित्य सील, छाया कदम और प्रमोद पाठक जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। यह पहला मौका है, जब अभिनेत्री करियर में पहली बार धुआंधार एक्शन करने वाली हैं।