LOADING...
आदित्य नारायण पापा उदित नारायण के किसिंग विवाद पर बोले- अब मैंने उन्हें समझा दिया है
पापा उदित नारायण के किसिंग विवाद पर बोले आदित्य नारायण (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adityanarayanofficial)

आदित्य नारायण पापा उदित नारायण के किसिंग विवाद पर बोले- अब मैंने उन्हें समझा दिया है

Jun 27, 2025
09:58 pm

क्या है खबर?

जाने-माने गायक उदित नारायण अक्सर अपनी गायकी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कुछ समय पहले वह अपनी एक महिला प्रशंसक को किस करने के कारण खूब विवादों में रहे थे। जैस ही सोशल मीडिया पर फीमेल फैन के होंठों पर किस करते हुए उदित का वीडियो सामने आया, बवाल मच गया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी। सब कुछ शांत हो जाने के बाद अब उदित के बेटे आदित्य नारायण ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

बयान

अब हर चीज के लिए रजामंदी लेनी जरूरी हो गई है- आदित्य

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आदित्य बोले, "मेरे पिताजी एक अलग दौर से आते हैं, जब प्रशंसक अपने पसंदीदा कलाकारों को प्यार जताने के लिए कुछ भी कर गुजरते थे। उस वक्त मंच पर प्यार लुटाना गलत नहीं माना जाता था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब हर चीज के लिए रजामंदी लेनी जरूरी हो गई है।" आदित्य आगे बोले कि अब उनके पिता कभी ऐसी कोई हरकत नहीं करेंगे, क्योंकि वह उन्हें समझा चुके हैं।

घुट्टी

आदित्य ने पिता को पिला दी ज्ञान की घुट्टी

आदित्य आगे बोले, "मैंने पापा को समझाया है कि अब जमाना बदल गया है। अब प्रशंसक चाहे आपको किसी भी तरह का प्यार दिखाएं, लेकिन आपको उन्हें बहुत सोच-समझकर उन्हें जवाब देना चाहिए, क्योंकि आप रोल मॉडल हैं और कइयों के आदर्श हैं।" आदित्य ने यह भी कहा कि उनके पिता किसी को असहज महसूस नहीं करवाना चाहते थे। बस गलती ये हुई कि उन्हें नए दौर के नियमों की जानकारी नहीं थी।

वादा

"पापा ने वादा किया है अब कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे"

बातचीत में आदित्य आगे बोले, "अब मेरे पापा समझ गए हैं कि रजामंदी क्या होती है और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि आगे कभी ऐसी गलती नहीं होगी। सबसे अच्छी बात ये है कि वह हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहते हैं। कोई भी इंसान सर्व गुण संपन्न नहीं होता, लेकिन जरूरी है कि हम अपनी गलतियों से सीखें।" बता दें कि उदित ने इस विवाद पर कहा था कि ये सब दीवानगी होती है।

विवाद

उदित को लेकर क्या था विवाद?

इस साल फरवरी में उदित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी महिला प्रशंसक को होठों पर किस करते दिख रहे थे। महिला तब लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सेल्फी लेने के लिए उनके पास आई थीं। 69 वर्षीय उदित शो में 'टिप टिप बरसा पानी' गाना गा रहे थे। इसी बीच एक महिला सेल्फी लेने आई और उदित के गाल पर किस किया। तभी उदित ने पलटकर उसे होठों पर किस कर लिया, जिसे देख लोग भड़क उठे।