उदित नारायण बने 'इंडियन आइडल 15' के मेहमान, भड़की जनता ने निर्माताओं को लगाई फटकार
क्या है खबर?
उदित नारायण को उनकी बेहतरीन आवाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार गाने गाए हैं। हालांकि, बीते कुछ समय से उदित अपने किसिंग विवाद को लेकर चर्चा में हैं। वह जहां भी जाते हैं, इसकी चर्चा जरूर होती है।
ऐसा ही हुआ, जब उन्हें हाल ही में 'इंडियन आइडल 15' के सेट पर देखा गया। उदित काे वहां देखते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे और शो के निर्माताओं को खूब खरी-खाेटी सुनाई।
मेहमान
पत्नी के साथ शो के सेट पर पहुंचे थे उदित
बीते शनिवार उदित और उनकी पत्नी दीपा 'इंडियन आइडल 15' में स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखे। वो अपने बेटे आदित्य नारायण से मिले, जो इस शो को होस्ट करते हैं। प्रतियोगियों ने उदित के गाने गाए।
एक ओर जहां शो में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, वहीं कुछ लोगों को उनकी मौजूदगी रास नहीं आई।
इसके चलते लोग शो के निर्माताओं पर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि वे उदित की छवि सुधार रहे हैं।
प्रतिक्रिया
शर्मनाक और निराशाजनक- यूजर्स
एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन आइडल ने अपनी बची-खुची विश्वसनीयता भी खो दी है। उदित की आलोचना करने के बजाय ये लोग उन्हें मेहमान के तौर पर आमंत्रित कर रहे हैं। उनकी पत्नी को लाया गया और यहां तक कि उनकी मां का एक संदेश भी दिखाया, ये एक पीआर स्टंट है और कुछ नहीं। निराशाजनक।'
एक लिखते हैं, इंडियन आइडल आज के शो में उदित नारायण स्पेशल बना रहा, जबकि इसके लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन को शर्म आनी चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
Indian Idol just lost whatever little credibility it had. Instead of calling out Udit Narayan for his audience-kissing incident, they invited him as a guest, brought his wife & even showed a message from his mother - a pure PR stunt. Disappointing! #IndianIdol #UditNarayan
— Mihir Mogre (@mihirmogre) February 23, 2025
ट्विटर पोस्ट
शो के निर्माताओं और चैनल पर साधा निशाना
Indian Idol is celebrating Udit Narayan in today's episode. Where is the shame sony entertainment television?
— Sanket (@IT_wala_mistari) February 22, 2025
विवाद
क्या था उदित को लेकर विवाद?
पिछले दिनों उदित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी महिला प्रशंसक को होठों पर किस करते नजर आ रहे थे। यह महिला तब लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सेल्फी लेने के लिए उनके पास आई थीं।
69 वर्षीय उदित शो में 'टिप टिप बरसा पानी' गाना गा रहे थे। इसी बीच एक महिला सेल्फी लेने आई और उदित के गाल पर किस किया। तभी उदित ने पलटकर उसे होठों पर किस कर लिया, जिसे देख लोग भड़क उठे।
लोकप्रियता
संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं उदित
उदित ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये सब फैंस की दीवानगी है उनके लिए।
बता दें कि उदित ने हिंदी से लेकर तेलुगू, कन्नड़, तमिल, बांग्ला, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं।
उदित ने 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं। उन्हें 'कयामत से कयामत तक', 'रंगीला', 'पुकार', 'धड़कन', 'लगान', शाहरुख खान की 'देवदास' और 'वीर-जारा' जैसी कई फिल्मों में उनके गानों के लिए जाना जाता है।