'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' फिर ठंडे बस्ते में गई, बजट ने बिगाड़ा खेल; करोड़ों का नुकसान
बॉलीवुड में आए दिन कई फिल्मों की घोषणा होती हैं। कुछ ऐसी होती हैं, जो बहुत बड़े बजट की होती हैं और जिनकी घोषणा भी बड़े जोर-शोर से होती है, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही डिब्बाबंद हो जाती है। ऐसा ही कुछ लंबे समय से 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के साथ हो रहा है, जिसका ऐलान तो 2021 में हो गया, लेकिन कभी बजट तो कभी कास्टिंग के चक्कर में बार-बार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
फिल्म बंद करने का फैसला
पिछले दिनों दर्शक के मन में फिर एक आस जगी थी क्योंकि इसकी कास्टिंग को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसक मायूस हो जाएंगे। दरअसल, पिंकविला के मुताबिक, अब एक बार फिर इस फिल्म को बंद करने का फैसला किया गया है। दरअसल, पिछले 3 साल से इसके प्री-प्रोडक्शन से जुड़े कामों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
फिल्म को 30 करोड़ रुपये का नुकसान
स्टेक होल्डर्स का मानना है कि फिल्म को फिलहाल बंद करने में भी निर्माता-निर्देशक की भलाई है क्योंकि फिल्म के लिए 300 से 350 करोड़ रुपये का निवेश करने की तुलना में इसे बंद करने पर 30 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना बेहतर है।
जियो स्टूडियो ने नहीं दी मंजूरी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर जिस बजट की मांग कर रहे थे, उसे जियो स्टूडियोज ने मंजूर नहीं किया। निर्देशक ने इस फिल्म को बड़े स्तर बनाने की सोची है, जिसके लिए एक काफी बड़े बजट की जरूरत है। इस समय जबकि कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं। ऐसे में जियो ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट से हाथ जोड़ लिए हैं। उसके मुताबिक, फिल्म पर इस समय इतना पैसा लगाना मूर्खता होगी।
आदित्य को भी हो चुका जोखिम का अहसास
दूसरी तरफ आदित्य ने इस फिल्म से जुड़े जोखिम को महसूस किया है और इसके प्री-प्रोडक्शन को रोक दिया है। इस फिल्म से जुड़े क्रू को भी अब राहत मिल गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आदित्य का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए वह निश्चित रूप से इसे बनाएंगे, लेकिन अभी नहीं। फिलहाल, उन्होंने इस फिल्म से जुड़े सभी काम बंद कर दिए हैं और अब वह अपनी दूसरी फिल्मों पर फोकस करने वाले हैं।
फिल्म के लिए कई कलाकारों से किया जा चुका संपर्क
इस फिल्म से कई कलाकारों का नाम जुड़ चुका है। सबसे पहले विक्की कौशल इसका हिस्सा बनने थे, जिनके साथ काम करने के लिए आदित्य बेहद उत्साहित थे। हालांकि, जियो स्टूडियो उन पर दांव खेलने को तैयार नहीं था। लिहाजा विक्की के बजाय 'KGF' स्टार यश से बात की गई। इसके बाद जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन से भी बात नहीं बनी। फिर अंत में रणवीर सिंह के पास फिल्म की कहानी पहुंची, लेकिन उनसे भी बात बन नहीं पाई।