आदित्य चोपड़ा की 'यशराज फिल्म्स' लॉन्च करने जा रही है अपना OTT प्लेटफॉर्म- रिपोर्ट
मौजूदा हालात में देश में लॉकडाउन के प्रतिबंधों के कारण सिनेमाघर बंद पड़े हैं। इससे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का रुझान डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के प्रति बढ़ा है। अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी अच्छे कंटेंट को पसंद किया जा रहा है। OTT प्लेटफॉर्म के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। अब खबर सामने आ रही है कि मशहूर निर्माता आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स अपना खुद का एक OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाली है।
OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत के लिए कई पहलुओं पर विचार की जरूरत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य की यशराज फिल्म्स OTT मार्केट में कदम रखने वाली है। एक सूत्र ने कहा, "आदित्य भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स के प्रमुख हैं। उनके लिए OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत करना कोई आसान फैसला नहीं है। ऐसे कई पहलू हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है। OTT प्लेटफॉर्म पर भविष्य में कंटेंट और कंटेंट के लिए डील करने को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत होगी।"
OTT के लिए कंटेंट भी बनाएंगे आदित्य
सूत्र ने आगे बताया कि आदित्य एक बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बनाने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि यदि वह इस तरह का निर्णय लेंगे, तो इसकी आधिकारिक घोषणा जरूर करेंगे। खबरों की मानें तो आदित्य के OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कोई पक्की खबर नहीं है। इतना जरूर है कि वह एक OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहे हैं। आदित्य OTT प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट भी बनाएंगे।
शॉर्ट और लॉन्ग फॉर्मेट में कंटेंट बनाया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के अलावा आदित्य OTT के लिए शॉर्ट फॉर्मेट और लॉन्ग फॉर्मेट में कंटेंट विकसित करने पर विचार कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, "एक बिजनेस मॉडल के लिए फिल्म डिवीजन के साथ OTT के लिए कंटेंट बनाने पर जोर दिया जाएगा। यह आदित्य का अभी शुरुआती कदम है। अंतिम निर्णय लेने से पहले आदित्य इसके लाभ और नुकसान का आकलन जरूर करेंगे।"
कोरोना काल में मदद में आगे रहे हैं आदित्य
कोरोना काल में आदित्य सामाजिक गतिविधियों के लिए चर्चा में रहे हैं। हाल में आदित्य ने फिल्म सिटी के 15,000 श्रमिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया था। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने वाले वर्कर्स को 5,000 रुपये और महीने भर का राशन देने का ऐलान किया था। इस अभियान के तहत कोविड-19 के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे वर्कर्स को मदद दी जाएगी। महिलाओं और बुजुर्गों को 5,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आदित्य
आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। वह करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले 'बंटी और बबली 2' को निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी को अहम भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।