
शादी में अदिति-सिद्धार्थ ने 'छैया-छैया' गाने पर किया डांस, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने बीते 27 नवंबर को राजस्थान के बिशनगढ़ के अलीला किले में दोबारा शादी रचाई। दोनों की शादी की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।
अब अदिति और सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसमें दोनों अपनी शादी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ और अदिति 'छैया-छैया' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो
सिद्धार्थ ने अदिति के लिए गाया गाना
सामने आए वीडियो में यह नवविवाहित जोड़े को हुमा कुरैशी और फराह खान के साथ 'छैया छैया' गाने पर दिल खोलकर नाचते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में मलाइका अरोड़ा की भी झलक दिख रही है। एक अन्य वीडियो में सिद्धार्थ अपनी पत्नी के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर, 2024 को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AditiRaoHydari #Siddharth pic.twitter.com/vRF9qMMRId
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 29, 2024