अदिति राव हैदरी इस बड़े राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
अदिति राव हैदरी का नाम भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल है, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी के जरिए प्रशंसकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, मराठी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। 28 अक्टूबर, 1986 को हैदराबाद के तेलंगाना में जन्मीं अदिति आज यानी 28 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि अभिनेत्री कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
हैदराबाद की असल राजकुमारी
अदिति असल जिंदगी में राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद रियासत के प्रधानमंत्री थे। उनके चाचा असम के गवर्नर रह चुके हैं। अदिति के पिता अहसान हैदरी पेशे से इंजीनियर थे, वही उनकी मां विद्या राव जानी-मानी गायिका हैं। बता दें कि अदिति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद और दिल्ली से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश का रुख किया और लेडी श्रीराम कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की।
भरतनाट्यम का है शौक
अदिति ने महज 6 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे इस कला में उन्होंने महारत हासिल की और दिल्ली की प्रसिद्ध भरतनाट्यम गुरु लीला सैमसन की शिष्या बन गईं। अदिति की पहली शादी साल 2009 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया। अदिति ने 16 सितंबर, 2024 को अभिनेता सिद्धार्थ से शादी की है। दोनों पिछले 3 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे।