
'आदिपुरुष' को लेकर नहीं थम रहा विवाद, अब प्रभास का लुक चोरी करने का लगा आरोप
क्या है खबर?
प्रभास और कृति सैनन की 'आदिपुरुष' टीजर जारी होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई हैं।
ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे।
टीजर रिलीज होने के बाद सैफ के लुक पर खूब बवाल मचा था, वहीं अब फिल्म दोबारा विवादों में आ गई है।
एक आर्टिस्ट ने प्रभास के लुक को उनके आर्टवर्क से चोरी करने का आरोप लगाया है।
विस्तार
बिना जानकारी के आर्टवर्क का इस्तेमाल करने आरोप
'आदिपुरुष' का टीजर सामने आने के बाद से ही फिल्म अपने VFX, पोस्टर सहित कई बातों को लेकर विवादों में आ चुकी है।
अब रविवार को प्रतीक सांघर नामक एक आर्टिस्ट ने रेडिट पर अपने आर्टवर्क के स्क्रीनशॉट के साथ एक पोस्ट साझा कर दावा किया है कि प्रभास का लुक चोरी किया गया है।
प्रतीक का कहना है कि उन्हें बिना बताए और हर्जाना दिए ही फिल्म में प्रभास का लुक उनके आर्टवर्क से लिया गया है।
बयान
टीपी विजयन ने खुद को बताया था फिल्म का डिजाइनर
प्रतीक ने इसके साथ ही एक फेसबुक पोस्ट भी साझा किया है, जिसे टीपी विजयन नाम के व्यक्ति ने पिछले साल 23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर शेयर किया था और खुद को फिल्म का डिजाइनर बताया था।
विजयन ने पोस्ट में लिखा था, 'आदिपुरुष फिल्म के लिए मेरा बनाए गए डेवलपमेंट आर्ट का एक्सक्लूसिव लुक।'
हालांकि, 'आदिपुरुष' के मेकर्स की ओर से विजयन के फिल्म से जुड़े होने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।
विस्तार
चोरी की वजह से ही सफल नहीं होते ऐसे प्रोजेक्ट- प्रतीक
प्रतीक ने लिखा, 'मैं एक कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट हूं। मैंने भगवान राम के लिए एक लुक तैयार किया था। करीब एक साल पहले आदिपुरुष के ऑफिशियल कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ने मेरे आर्टवर्क को चोरी कर लिया और इसमें थोड़े बहुत बदलाव करके इसे अपना बना लिया वो भी मुझे बिना जानकारी या हर्जाना दिए।'
उन्होंने लिखा, 'इसी वजह से ऐसे प्रोजेक्ट सफल नहीं होते। इस पर काम कर रहे लोगों में जुनून नहीं है और वे ऐसे हरकतें करते हैं।'
इंफो
पहले भी इन विवादों में घिरी 'आदिपुरुष'
टीजर में सैफ के बाल और दाढ़ी पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके साथ ही कृति के कपड़ों पर भी नाराजगी जाहिर की गई थी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर फिल्म का टीजर बिना सेंसर बोर्ड से पास कराए ही रिलीज करने का आरोप लगा था।
इन सब विवादों के बीच फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किए गए। पहले यह 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, जो अब 16 जून को होगी।
शिकायत
निर्देशक, निर्माता और कलाकारों के खिलाफ दर्ज है शिकायत
रामनवमी पर जारी हुए 'आदिपुरुष' के पोस्टर को लेकर संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में निर्देशक, कलाकार और निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप था कि फिल्म में सभी किरदारों को बिना जनेऊ धारण किए दिखाया गया है। इसके साथ भगवान राम की वेशभूषा भी रामचरित मानस से अलग है।
हाल ही में हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ था, जिसको लेकर भी बवाल खड़ा हो गया था।