'आदिपुरुष' से देवदत्त गजानन का लुक जारी, भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे हनुमान
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी समय से चर्चा में हैं।
बीते दिनों रामनवमी के खास मौके पर उन्होंने अपनी इस फिल्म के नया पोस्टर जारी कर अपने प्रशंसकों को उपहार दिया था, जिसे लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
अब हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' से भगवान हनुमान का लुक सामने आ चुका है, जिसमें अभिनेता देवदत्त गजानन भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
प्रभास
16 जून को रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
प्रभास ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण...जय पवनपुत्र हनुमान!'
फैंस 'जय श्री राम' लिखते हुए इसकी रिलीज को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म 16 जून को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर रिलीज हुए 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। निर्माताओं पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया गया है।