'आदिपुरुष' के नए पोस्टर को लेकर शिकायत दर्ज, इन कानूनी मुश्किलों से गुजर चुकी है फिल्म
क्या है खबर?
पिछले साल जब प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जारी हुआ तो देशभर में हंगामा मच गया। कोई फिल्म के VFX की आलोचना करता तो कोई फिल्म के किरदारों के चित्रण की।
फिल्म एक के बाद एक कानूनी मुश्किलों में भी फंसती रही। अब फिल्म के नए पोस्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।
आइए, नजर डालते हैं फिल्म अब तक किन कानूनी मुश्किलों में घिर चुकी है।
शिकायत
नए पोस्टर पर मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शिकायत दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
शिकायत प्रभास, कृति, निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ की गई है।
शिकायतकर्ता ने निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर भारतीय दंड सहिंता की धारा 295 (A), 298, 500 और 34 के तहत की गई है।
निर्माताओं पर नए पोस्टर के जरिए सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया गया है।
आरोप
सिंदूर और जनेऊ को लेकर आरोप
अपनी शिकायत में दीनानाथ ने पोस्टर में किरदारों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई है।
उनका आरोप है कि पोस्टर में किरदारों को बिना जनेऊ के दिखाया गया है। जनेऊ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।
सीता के किरदार में कृति बिना सिंदूर के नजर आ रही हैं।
दीनानाथ के मुताबिक, फिल्म को रामचरितमानस पर बनाया गया है, जबकि किरदारों की वेशभूषा उनके मूल चित्रण से बिल्कुल मेल नहीं खाती। यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
मुश्किलें
टीजर रिलीज होने के बाद दर्ज हुए थे कई मामले
पिछले साल टीजर रिलीज होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में निर्माताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट में किरदारों के गलत चित्रण को लेकर प्रभास, ओम राउत और सैफ अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा किया गया था।
राम की नगरी अयोध्या में भी निर्देशक ओम, लेखक मनोज मुंतशिर और सैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने लिए तहरीर दी गई थी।
याचिका
हाई कोर्ट में दायर की गई थी याचिका
इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से प्रमाण लिए बिना अपना प्रोमो जारी कर दिया था।
इतना ही नहीं, याचिका में सीता का किरदार निभा रहीं कृति द्वारा पहने गए परिधानों पर भी आपत्ति जताई गई थी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने केंद्रीय सेंसर बोर्ड को इस जनहित याचिका का जवाब देने का निर्देश दिया था।
फिल्म
जून में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' भगवान राम के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। सैफ फिल्म में रावण की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का लेखन मनोज मुंतशिर ने किया है।
पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के बाद निर्माता ने फिल्म का VFX नए सिरे से बनाने के फैसला किया।
अब यह फिल्म इस साल जून में रिलीज हो रही है।