बॉक्स ऑफिस: 'आदिपुरुष' ने पार किया 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा, बुधवार को ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रभास की 'आदिपुरुष' की चर्चा जोरों पर है।
फिल्म के VFX से लेकर डायलॉग की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अब निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' के आहत करने वाले डायलॉग में थोड़े-बहुत बदलाव किए हैं, इसके बावजूद भी फिल्म का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है।
'आदिपुरुष' ने पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार किया था। हालांकि, सोमवार से दिन-प्रतिदिन फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है।
बॉक्स ऑफिस
फिल्म का कारोबार 250 करोड़ के पार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (बुधवार) 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 255.3 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 395 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही।
इसमें सैफ अली खान, सनी सिंह, कृति सैनन और देवदत्त नाग भी हैं।
निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' के 3D वर्जन के लिए टिकट के दाम घटा दिए हैं। अब फिल्म की टिकट 150 रुपये में उपलब्ध होगी।