अभिनेता आदर्श गौरव निर्देशक की कुर्सी पर बैठने को तैयार, बोले- अभिनय का तो पता नहीं
अभिनेता आदर्श गौरव का नाम बॉलीवुड के लिए नया नहीं है। वह अपनी काबिलियत का लोहा तभी मनवा चुके थे, जब उन्होंने फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए BAFTA अवॉर्ड्स में नामांकन पाया था। पिछले कुछ दिनों से वह चर्चा में हैं। वजह यह कि उनकी फिल्म 'खो गए हम कहां' दर्शकों के बीच आने वाली है। हाल ही में उन्होंने कहा कि वह अभिनय के बजाय निर्देशन में अपने हाथ आजमाना चाहते हैं।
"मुझे नहीं पता कि मैं कब तक एक्टर बना रहूंगा"
इंडियन एक्सप्रेस से हालिया बातचीत में आदर्श ने कहा, "मैं निर्देशक बनना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं कब तक अभिनेता बना रहूंगा। दरअसल, मुझे हमेशा से ही लिखने का शौक रहा है। मैं कुछ न कुछ लिखता रहता हूं, इसलिए मैं फिल्में निर्देशित करना चाहता हूं। मैं निर्देशन में अपना करियर बनाना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मेरा दिल इसी में बसता है। मुझे एक बढ़िया स्टोरी टेलर बनना है।"
मैं अपने सपने पर रोज काम कर रहा हूं- आदर्श
अभिनेता बोले, "मैं सोशल मीडिया पर अपने विचार लिखता हूं। मैं अपने लेखन पर लगातार काम कर रहा हूं, क्योंकि एक रचनाकार के रूप में मेरे लिए लगातार अपने इस कौशल पर काम करना जरूरी है। मैं रोज अपने सपने पर काम कर रहा हूं।" 'खो गए हम कहां' में काम मिलने पर उन्होंने कहा, "जब मुझे फिल्म मिली तो मैं अपने किरदार में जुट गया, क्योंकि यह किरदार मेरी जिंदगी से जुड़ा था। इसमें और मुझमें काफी समानताएं थीं।"
26 दिसंबर को रिलीज होने वाली है 'खो गए हम कहां'
'खो गए हम कहां' में आदर्श, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। यह तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आई है। इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है। इसे अर्जुन ने जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ मिलकर लिखा है। फिल्म की कहानी 3 दोस्तों के जीवन पर आधारित है। फिल्म 'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर, 2023 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
इस फिल्म से आदर्श ने दुनियाभर में बनाई थी पहचान
आदर्श ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में बलराम हलवाई का किरदार निभाकर दुनियाभर में वाहवाही लूटी थी। इसके लिए उन्हें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA )में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया था। उनके साथ नॉमिनेशन में सर एंथॉनी हॉपकिंस जैसे दिग्गज शामिल थे। आदर्श रीमा कागती की फिल्म 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव' में भी दिखेंगे। पिछली बार राजकुमार राव अभिनीत वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में उनके काम को खूब सराहा गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
आदर्श के करियर ने तब उड़ान भरी, जब उन्हें 2007 में 'काला घोड़ा कला' महोत्सव में गाते हुए देखा गया। उनकी इसी प्रतिभा ने इंडस्ट्री में लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आदर्श ने 'माई नेम इज खान' में छोटे शाहरुख खान का किरदार निभाया था।