LOADING...
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

Feb 27, 2025
05:18 pm

क्या है खबर?

काफी समय से आदर्श गौरव अपनी आगामी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह और अनुज सिंह दुहान जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म कल यानी 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। अब 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

इस्तेमाल करना होगा ये कोड

'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह ऑफर केवल 28 फरवरी के लिए उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'BOGO' कोड का इस्तेमाल करना होगा। अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' पिछले साल 13 सितंबर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई थी। इसके बाद 10 अक्टूबर को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी स्क्रीनिंग हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट