अगली खबर
अदा शर्मा ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' की आपार सफलता पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 10, 2023
03:47 pm
क्या है खबर?
'द केरल स्टोरी' तमाम विवादों का सामना करने के बाद 5 मई को रिलीज हो चुकी है। हालांकि, रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा।
फिल्म उन 3 महिलाओं की कहानी है, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो जाती हैं।
इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में मलयाली नर्स का किरदार अदा कर रही हैं।
अब अदा ने फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।
अदा
मेरे सपने सच हो रहे हैं- अदा
अदा ने ईटाइम्स को कहा, "फिल्म ने जो जागरूकता पैदा की है, वो बहुत सारी लड़कियों की जान बचाएगी। हमें जो समर्थन मिला है वह बहुत बड़ा है। मैं आभारी महसूस कर रही हूं। पूरा देश मेरे लिए समर्थन कर रहा है। मैं विनम्र और स्तब्ध हूं। मैंने अपने लिए जो सपने देखे थे, वो बहुत छोटे थे।"
गौरतलब है कि 'द केरल स्टोरी' महज 5 दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।