सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी मंदिर में रचाई शादी
क्या है खबर?
आम लोगों की तरह ही कलाकारों के लिए भी शादी का दिन बेहद खास होता है और वह इसे शाही और एकदम जुदा बनाने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाते हैं।
जहां आज के जमाने में सितारों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का फैशन जोर पकड़ रहा है, वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने मंदिर में भगवान के सामने सात फेरे लिए।
हम आज आपको मंदिर में शादी रचाने वाली अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं।
#1 और #2
कविता कौशिक और इशिता दत्ता
'FIR' जैसे मशहूर कॉमेडी सीरियल में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक ने साल 2017 में रोनित बिस्वास से शादी की थी। अभिनेत्री ने केदारनाथ में रोनित संग सात फेरे लिए थे।
अजय देवगन की 'दृश्यम' में उनकी बेटी के रूप में नजर आईं इशिता दत्ता ने भी मंदिर में वत्सल सेठ को पति स्वीकार किया था। दोनों ने 2017 में मुंबई स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप शादी की थी।
#3 और #4
निकिता शर्मा और सुधा चंद्रन
सीरियल 'स्वरागिनी' में नजर आईं निकिता शर्मा ने भी अपनी शादी में बिल्कुल पैसा खर्च नहीं किया था। अभिनेत्री ने निर्माता रोहन दीप सिंह के साथ उत्तराखंड के गांव के एक छोटे से मंदिर में सात फेरे लिए थे।
सुधा चंद्रन फिल्मों और टीवी का जाना पहचाना नाम हैं। सुधा का नाम 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है। अभिनेत्री ने 1994 में निर्देशक रवि डांग के साथ चैम्बूर के मंदिर में भगवान के सामने शादी रचाई थी।
#5 और #6
रेणुका शहाणे और भाग्यश्री
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी बनकर धमाल मचाने वाली रेणुका शहाणे ने जाने-माने अभिनेता आशुतोष राणा के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों ने बिना किसी धूम-धड़ाके के एक मंदिर में एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया था।
इस सूची में अभिनेत्री भाग्यश्री का नाम भी शुमार है। अभिनेत्री ने साल 1990 में एक मंदिर में हिमालय दसानी से शादी की थी। बता दें, भाग्यश्री के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे।
जानकारी
श्वेता अग्रवाल
फिल्म 'शापित' में नजर आईं अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल यूं तो बॉलीवुड के जाने-माने गायक उदित नारायण की बहु हैं, लेकिन उन्होंने आदित्य नारायण से सादगी से शादी रचाने का फैसला किया था। दोनों ने इस्कॉन मंदिर में 50 लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।