इनरवियर के बाद अब सनी लिओनी लॉन्च करेंगी अपना इको फ्रेंडली कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स ब्रान्ड
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने थोड़े समय में अपने करियर में एक बहुत अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।
आज सनी न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं।
हाल ही में सनी ने अपना इनरवियर ब्रान्ड लॉन्च किया था। सनी के इस इनरवियर ब्रांड का नाम है 'इनफेमस'।
इसके बाद अब सनी, इको फ्रेंडली कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स लॉन्च करने वाली हैं।
प्रोड्क्ट्स
ब्रॉन्ड का नाम होगा एक्ससेंट्रिक (Xcentric)
सनी के कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स के ब्रॉन्ड का नाम एक्ससेंट्रिक (Xcentric) होगा।
इसके बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, "मैं ना केवल नए उद्योग में प्रवेश कर रही हूं, बल्कि यह प्रोजेक्ट पर्यावरण के अनुकूल भी होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हमें धरती मां के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और मैं इसमें किसी भी तरह का योगदान देने के लिए खुश हूं।"
जानकारी
हेयर ड्रायर, कर्लर्स सहित होंगे कई कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स
जानकारी के लिए बता दें कि यह कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स उनके कॉस्मेटिक ब्रॉन्ड स्टार स्ट्रक के अंतर्गत ही होंगे। इसमें इको फ्रेंडली हेयर ड्रायर, कर्लर्स, एपिलेटर्स, ब्लैकहेड रिमूवर सहित कई कास्मो टेक प्रोड्क्ट्स का निर्माण किया जाएगा।
मेक-अप ब्रान्ड
स्टार स्ट्रक है सनी का कास्मेटिक ब्रान्ड
इसके पहले सनी अपने कास्मेटिक्स ब्रॉन्ड लॉन्च कर चुकी हैं। इसके अंतर्गत मस्कारा, लिप्स्टिक और भी कई तरह के प्रोड्क्टस आते हैं।
स्टार स्टक्स सनी लियोनी का खुद का कॉस्मेटिंक ब्रान्ड है। जिसका वह अक्सर प्रचार करती नजर आती हैं।
इसके अलावा सनी का खुद का परफ्यूम ब्रांड है जिसका नाम 'लस्ट' है। मार्केट में इसकी डिमांड बहुत रहती है।
इसके अलावा सनी ने डी-आर्ट फ्यूजन नाम का प्ले स्कूल भी शुरू किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अपने ब्रान्ड का प्रचार करतीं सनी
वर्क फ्रंट
'अर्जुन पटियाला' में नजर आएंगी सनी
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय सनी, एमटीवी के टीवी शो 'स्पलिट्सविला' की शूटिंग कर रही हैं।
इसके अलावा वह रोमांस-कॉमेडी 'अर्जुन पटियाला' में आइटम नंबर में दिखाई देंगी। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसमें दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन लीड रोल्स में दिखेंगी।
फिल्म 'झूठा कहीं का' में भी वह आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी।
बॉलीवुड के अलावा वह साउथ की फिल्मों 'वीरामादेवी' व 'हेलेन' में भी दिखाई देंगी।