फिल्म 'बागी 4' में नजर आएंगी अभिनेत्री सोनम बाजवा, टाइग श्रॉफ के साथ बनी जोड़ी
पिछले लंबे समय से अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'बागी 4' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह साल 2016 में आई फिल्म 'बागी' की चौथी किस्त है। इस फिल्म के लिए टाइगर ने एक बार फिर निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाया है। बीते दिन निर्माताओं ने संजय दत्त का फिल्म की स्टार कास्ट में स्वागत किया था, वहीं अब खबर आ रही है कि सोनम बावजा भी 'बागी 4' की टीम में शामिल हो गई हैं।
पहली बार नजर आएगी टाइगर और सोनम की जोड़ी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बागी 4' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने सोनम से संपर्क किया है। कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। सोनम 'बागी 4' में टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
'हाउसफुल 5' की शूटिंग में व्यस्त हैं सोनम
'बागी 4' के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने 'भजरंगी' और 'वेधा' जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2018 में और तीसरा भाग 2020 में आया था। बता दें कि सोनम इन दिनों 'हाउसफुल 5' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 6 जून, 2025 को रिलीज होगी।