Page Loader
श्रिया सरन ने क्यों छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर? अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
श्रिया सरन ने क्यों छिपाई थी प्रेग्नेंसी की खबर? (तस्वीर: इंस्टा/@shriya_saran1109)

श्रिया सरन ने क्यों छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर? अभिनेत्री ने बताई सच्चाई

Dec 14, 2022
05:46 pm

क्या है खबर?

'दृश्यम 2' फेम अभिनेत्री श्रिया सरन ने पिछले साल 10 जनवरी को बेटी राधा को जन्म दिया। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बताया था कि वह एक बेटी की मां बनी हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को दुनिया से छिपा कर रखा था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। श्रिया ने कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर डरी हुई थीं। उन्हें लग रहा था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा।

बयान

"मैं डरी हुई थी कि लोग मुझे काम देने में वक्त लगाएंगे"

पिंकविला को श्रिया ने कहा, "प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को नहीं बताने की वजह यह रही कि मैं उस वक्त को पूरी तरह से खुद को देना चाहती थी। अपनी छह महीने की बेटी राधा के साथ समय बिताना चाहती थी। मैं डरी हुई थी कि अगर किसी को इस बारे में पता चलेगा, तो वे मुझे काम देने में वक्त लगाएंगे।" बता दें कि श्रिया ने 19 मार्च, 2018 को अपने बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव से शादी रचाई थी।