सनी देओल और श्रुति हासन अभिनीत बाल्की की फिल्म में अभिनेत्री रेवती भी आएंगी नजर
क्या है खबर?
दमदार एक्शन के लिए चर्चित अभिनेता सनी देओल काफी समय से निर्देशक आर बाल्की की फैमिली ड्रामा फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
हाल में जानकारी सामने आई थी कि बाल्की सनी और श्रुति हासन को साथ लेकर अपनी अगली फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। अब इस फिल्म में एक और अभिनेत्री की एंट्री हो गई है।
खबरों की मानें तो साउथ अभिनेत्री रेवती फिल्म में सनी की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।
रिपोर्ट
श्रुति के पैरेंट्स की भूमिका में दिखेंगे सनी और रेवती
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्की की अगली फैमिली ड्रामा फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रेवती को सनी की पत्नी की भूमिका के लिए चुना गया है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में सनी और रेवती एक विवाहित जोड़े के रूप में नजर आएंगे। दिलचस्प है कि फिल्म में श्रुति अभिनेता सनी और रेवती की बेटी की भूमिका में दिखने वाली हैं।
यह फिल्म माता-पिता और बेटी के बीच के भावनात्मक रिश्ते के इर्दगिर्द होगी।
सूचना
बाल्की के दिल के करीब है यह फिल्म
एक सूत्र ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान बाल्की ने दो अलग-अलग विषयों थ्रिलर और फैमिली ड्रामा पर अपना फोकस किया था। इनमें दुलकर सलमान की थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है। वहीं, फैमिली ड्रामा फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है।"
सूत्र ने बताया कि बाल्की की यह फिल्म काफी संवेदनशील और उनके दिल के करीब है।
कहानी
ऐसी होगी इस फैमिली ड्रामा की कहानी
अभी फिल्म की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। सूत्र ने बताया, "सनी और रेवती फिल्म में एक कपल के रूप में नजर आएंगे। इसमें उनकी वैवाहिक जिंदगी को काफी हंगामेदार दिखाया जाएगा।"
फिल्म में श्रुति बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगी।
खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक बेटी अधेड़ उम्र के कपल के बीच प्यार को जगाने में मदद करती हैं। फिल्म का निर्देशन बाल्की ही करेंगे।
निर्देशन
बाल्की ने किया इन फिल्मों का निर्देशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनी और श्रुति ने फिल्म के लिए पिता और बेटी के किरदार निभाने के लिए अपनी सहमति जतायी है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर, 2021 के आसपास शुरू हो सकती है।
सनी के इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले बाल्की अपनी एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे।
बाल्की 'चीनी कम', 'पा' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। 'पैडमैन' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सनी और श्रुति
सनी को पिछली बार 2019 में फिल्म 'ब्लैंक' में देखा गया था। वह अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे।
वह अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ धर्मेंद्र और बॉबी देओल दिखेंगे।
वहीं, श्रुति को प्रभास के अभिनय से सजी फिल्म 'सालार' में देखा जा सकता है। इसके अलावा श्रुति आखिरी बार कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'वकील साब' में नजर आई थीं।