
'जांबाज हिंदुस्तान के' में IPS की भूमिका निभाएंगी रेजिना कैसंड्रा, ZEE5 पर दस्तक देगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 ने अपनी नई वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' की घोषणा कर दी है।
इसके साथ ही इस सीरीज की एक झलक भी साझा की गई है, जिसमें अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा IPS अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं।
'जांबाज हिंदुस्तान के' देशभक्ति की भावना से लबरेज एक क्राइम थ्रिलर होगी।
यह सीरीज रेजिना के लिए गेम-चेंजर साबित होने जा रही है, क्योंकि वह स्क्रीन पर एक शक्तिशाली किरदार निभाएंगी।
रेजिना
तीन भाषाओं में रिलीज होगी वेब सीरीज
ZEE5 की इस नई वेब सीरीज का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और जगरनॉट द्वारा निर्मित है।
वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो वर्दी में अधिकारियों द्वारा दिए गए व्यक्तिगत बलिदान और समर्पण की कहानी को दर्शाती है।
OTT प्लेटफॉर्म की तरफ से अभी रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका प्रीमियर किया जाएगा।
यह हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।