नोरा फतेही के स्टाइलिश बैग ने खींचा सबका ध्यान, कीमत 3 लाख रुपये से अधिक
दुनियाभर में 'दिलबर गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं नोरा फतेही कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने डांस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बीच नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेत्री को सोमवार को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके छोटे से गुलाबी रंग के स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हैंडबैग की कीमत 3.13 लाख रुपये है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी नोरा
नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मौजूदा वक्त में कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर खबरों में हैं। फिल्म में नोरा पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म में नोरा के अलावा कुणाल, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अन्य कलाकार हैं। इसके अलावा नोरा फिल्म '100%' में नजर आएंगी, जिसमें वह रितेश देशमुख और शहनाज गिल के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी।