लॉकडाउन के बीच गोवा में फंसी अभिनेत्री नफीसा अली, दवाएं और खाना मिलना भी मुश्किल
कोरोना वायरस की वजह से हुए 21 दिन के लॉकडाउन ने देशभर के लोगों को घरों में बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है। इस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। अब इस स्थिति ने दिग्गज अदाकार नफीसा अली की हालत और खराब कर दी है। दरअसल, इस लॉकडाउन के कारण वह गोवा में फंस गई है। उन्होंने खुद इस एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी है।
वेबसाइट के जरिए दी जानकारी
63 साल की नफीसा ने एक वेबसाइट संग बातचीत में कहा, "पिछले छह दिनों से यहां किराने की दुकाने बंद हैं। मैं कैंसर सर्वाइवर हूं। मुझे अच्छे खान-पान की जरूरत है। लेकिन कई दिनों से मैं केवल सूखा अनाज खा रही हूं। यहां न तो कोई सब्जी है और न ही फल। मैं मॉर्जिम में हूं। यहां के लोग बहुत मुश्किल हालातों में हैं। जबकि पणजी की स्थिति फिर भी थोड़ी बेहतर है। मैं सबके लिए बहुत परेशान हूं।"
छुट्टियां मनाने गोवा गई थीं नफीसा
नफीसा ने आगे बताया, "मेरे नातियों के स्कूल बंद थे। तब मेरी बेटी ने मुझसे कुछ दिन गोवा घूमने के लिए कहा। हम यहां सिर्फ 10 दिनों के लिए आए थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब सबकुछ बंद हो चुका है। मेरी दवाइयां भी खत्म हो चुकी है। यहां कोई कोरियर सर्विस काम नहीं कर रही, वरना मैं उनसे दवाई मंगवा सकती थी। मैं अपनी दवाई नहीं खा पा रही हूं, जो मेरी सेहत के लिए बहुत बुरा है।"
कोरोना पॉजिटिव मिली नफीसा की भतीजी
हाल ही में खबर आई थी कि नफीसा की भतीजी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बारे में भी खुलासा करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि उनकी भतीजी स्विट्जरलैंड से बैंगलोर आई थी। जांच करवाने पर पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा इलाज करवाया। अब वह ठीक हो गई हैं। नफीसा सभी कोरोना संक्रमित लोगों से कहा है कि हमें इसे हरा सकते हैं, बस इलाज करवाने की जरूरत है।
थर्ड स्टेज कैंसर से पीड़ित हैं नफीसा
बता दें कि नफीसा को थर्ड स्टेज का कैंसर है। उन्हें अपनी इस बीमारी का 2018 में तब पता चला जब उन्हें तेज पेट में दर्द उठने लगा। डॉक्टर से दवाइयां लेने के बाद भी यह ठीक नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने जब अपनी जांच करवाई तो पता चला कि उन्हें कैंसर है। हालांकि, इसके बाद भी नफीसा निराश नहीं हुई और वह समय-समय पर अपना पूरा ट्रीटमेंट लेती रहती हैं।
मिस इंडिया रह चुकी हैं नफीसा
पश्चिम बंगाल की रहने वाली नफीसा ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। उस समय वह 19 साल की थीं। इसके अलावा उन्होंने 1977 में मिस इंटरनेशनल में भी हिस्सा लिया जिसमें वह रनरअप रहीं। इसके बाद उन्होंने 1979 में आई फिल्म 'जुनून' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में केवल 9 ही फिल्मों में काम किया है। जिसमें 'मेजर साहब', 'लाइफ इन अ मेट्रो' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्में शामिल हैं।
लड़ चुकी हैं लोकसभा का चुनाव
नफीसा फिल्मों के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमां चुकी हैं। उन्होंने 2004 में हुए लोकसभा मे कांग्रेस की टिकट पर दक्षिण कोलकाता से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा। इसमें वह तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद 2009 में उन्होंने लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लडे़। हालांकि, इसके बाद वह फिर सेस कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। 2005 में उन्हें चिल्ड्रेन्स फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया का चेयरपर्सन चुना गया।