
प्रियंका चोपड़ा से राजकुमार राव तक, इन कलाकारों की सहायक भूमिका पड़ी हीरो-हीरोइन पर भारी
क्या है खबर?
फिल्मों में सभी की नजरें हीरो-हीरोइन के कपड़ों से लेकर अभिनय तक पर टिकी होती हैं। सभी हर फ्रेम में उन्हें देखना चाहते हैं।
हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्मों में साइड किरदार निभाने वाले कलाकार अपने अभिनय से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। जब-जब वे पर्दे पर आते हैं, तब-तब दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं।
आज हम आपको उन्हीं कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो फिल्मों में हीरो-हीरोइन पर भारी पड़े।
#1 और #2
प्रियंका चोपड़ा और दीपक डोबरियाल
प्रियंका चोपड़ा ने यूं तो कई फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री बनकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं, लेकिन सहायक कलाकार के रूप में भी वह दर्शकों का दिल चुराने में कामयाब रही हैं। फिल्म 'बाजीरव मस्तानी' में प्रियंका ने काशीबाई की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीता था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे।
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में अभिनेता दीपक डोबरियाल, पप्पी जी का किरदार निभाकर छा गए थे।
#3 और #4
सैफ अली खान और विजय राज
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी कई फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में से एक 'ओमकारा' भी है, जिसमें वह लंग्ड़ा त्यागी बनकर सब पर भारी पड़े थे। फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे।
अपने शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले विजय राज ने अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन' में छोटा सा किरदार निभाया था। हालांकि, उन्होंने इसके लिए खूब वाहवाही लूटी थीं।
#5 और #6
सिद्धांत चतुर्वेदी और राजकुमार राव
आलिया भट्ट और रणवीर अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' में सिद्धांत चतुर्वेदी ने सहायक अभिनेता के रूप में काम किया था। फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाकर सिद्धांत छा गए थे। इसे उनकी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है।
आयुष्मान खुराना और कृति सैनन की फिल्म 'बरेली की बर्फी' में राजकुमार राव ने प्रीतम विद्रोही का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने जानदार अभिनय से इस किरदार में अलग ही जान फूंक दी थी।
#7 और #8
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरशद वारसी
बॉलीवुड में बाहर से आकर अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान पर भारी पड़ गए थे। अभिनेता फिल्म में पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब के रूप में नजर आए थे।
अरशद वारसी अपने अभिनय से यूं तो दर्शकों को अक्सर प्रभावित करते हैं, लेकिन फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' में सर्किट का किरदार निभाकर अपने करियर को नए पंख दिए थे। उन्होंने इस किरदार के लिए खूब वाहवाही लूटी थी।
#9 और #10
सनी देओल और अमजद खान
फिल्म में अपने अभिनय से जान फूंकने के लिए मशहूर सनी देओल ने साल 1993 में आई फिल्म 'दामिनी' में वकील का किरदार निभाकर भी लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म से अभिनेता का 'तारीख पे तारीख' डायलॉग काफी मशहूर हुआ था। आज भी दर्शकों की जुबान यह डायलॉग रहता है।
'शोले' को कौन भूल सकता है। यूं तो इसका हर किरदार अमर हो गया, लेकिन अमजद खान द्वारा निभाए गए गब्बर के किरदार की बात ही अलग है।