इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने फ्री में किया फिल्मों में काम, नहीं ली कोई फीस
क्या है खबर?
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के महंगे रहन-सहन को देखकर फैन्स अकसर उनकी दौलत के बारे में सोचते हैं।
उनके बारे में धारणा है कि हर फिल्म से लाखों-करोड़ों रुपये कमाते हैं। हालांकि, यह सच नहीं है।
कई बार कलाकार सिर्फ अपने पैशन या फिल्मों से प्यार के लिए फिल्म साइन करते हैं। कम ही लोग ऐसी हिट फिल्मों के बारे में जानते हैं जिसमें कलाकारों ने फ्री में काम किया है।
आइए, जानते हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में।
#1
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में फराह खान द्वारा निर्देशित 'ओम शांति ओम' से अपना डेब्यू किया था।
उन्हें अपनी पहली ही फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट काम करने का मौका मिला था। इस बात से गदगद अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 149 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दीपिका ने बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था।
#2
राजकुमार राव
राजकुमार राव ने विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'ट्रैप्ड' बिना किसी फीस के की थी।
एक चैट शो में राजकुमार ने इसकी वजह बताई थी।
उन्होंने कहा था कि कुछ फिल्में बेहद खास होती हैं। ये बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं जिंदगी के लिए होती हैं।
राजकुमार का मानना है कि कभी न कभी वो तो इस दुनिया से चले जाएंगे, लेकिन जब भी उनकी बेहतरीन 10 फिल्मों की बात हो तो उसमें 'ट्रैप्ड' का नाम शामिल हो।
#3
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने फरहान अख्तर स्टारर 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सिर्फ 11 रुपये लिए थे।
डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी आत्मकथा में इसका जिक्र किया।
इससे पहले सोनम उनके साथ 'दिल्ली 6' में काम कर चुकी थीं। 'मिल्खा' में उनका छोटा सा रोल था और उन्हें सिर्फ सात दिन के लिए ही शूट करना था।
सोनम इस बात से खुश थीं कि बंटवारे की ऐसी कहानी पर्दे दिखाई जा रही है, इसलिए उन्होंने सिर्फ 11 रुपये लिए।
#4
अमिताभ बच्चन
फिल्म 'ब्लैक' के 11 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए एक स्पेशल ब्लॉग लिखा था। इसमें उन्होंने बताया था कि क्यों उन्होंने फिल्म बिना किसी फीस के की।
संजय लीला भंसाली की फिल्में देखकर बिग बी की उनके साथ काम करने की चाहत थी। ऐसे में जैसे ही यह मौका आया, वह तुरंत राजी हो गए।
अमिताभ का मानना है कि इतने बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा होना अपने आप में ही फीस है।
#5
शाहिद कपूर
अपने पैशन की वजह से शाहिद कपूर ने 2014 में आई फिल्म 'हैदर' में बिना फीस के काम किया था।
वह विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहते थे।
'हैदर' एक बड़े बजट की फिल्म थी। इसके ऐक्शन सीन्स पर काफी खर्च होना था। ऐसे में वे नहीं चाहते थे कि फिल्म पैसों की कमी झेले और उन्होंने फिल्म को फ्री में करने का फैसला किया।
कई दिन तक यह बात विशाल और शाहिद के बीच एक सीक्रेट थी।
#6
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक 'मंटो' के लिए केवल एक रुपये की फीस ली थी।
निर्देशक नंदिता दास ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि यह एक ऐसा किरदार था जिसके लिए काफी मेहनत करनी थी। इसके बावजूद बिना पैसे लिए इस किरदार को निभाना नवाज का बड़प्पन है।
फिल्म के अन्य अभिनेता, ऋषि कपूर, जावेद अख्तर और रणवीर शूरी ने भी फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए थे।