Page Loader
अमिताभ बच्चन से रजनीकांत तक, इन कलाकारों के नाम पर प्रशंसकों ने बनवाए मंदिर 
इन सितारों के नाम पर प्रशंसकों ने बनवा मंदिर

अमिताभ बच्चन से रजनीकांत तक, इन कलाकारों के नाम पर प्रशंसकों ने बनवाए मंदिर 

लेखन पलक
Jun 01, 2024
12:43 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन की दुनिया के सितारों के लिए लोगों में दीवानगी देखने को मिलती है। प्रशंसक अपने प्यार का इजहार करने के अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं। कोई अपने शरीर पर टैटू बनवाता है तो कोई बॉलीवुड सितारों के लिए महंगे तोहफे भिजवाता है, लेकिन आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि कुछ सितारों के लिए प्रशंसकों ने हर हद पार करते हुए मंदिर तक बनवाए हैं। कलाकारों को समर्पित इन मंदिरों में इनकी मूर्ति है। आइए जानें कौन-कौन से हैं वो कलाकार।

#1 और #2

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 

साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक सबका दिल जीतने वाले अभिनेता रजनीकांत की फैन फॉलोइंग पूरे देशभर में है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनके प्रशंसक उनके लिए दीवाने हैं। इसका एक नमूना है कि उनके प्रशंसकों ने कर्नाटक स्थित कोलर में उनका मंदिर बनवाया हुआ है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सुपरहिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है। प्रशंसक अभिनेता को भगवान की तरह मानते हैं और कोलकाता में उनकी पूजा भी करते हैं।

#3 और #4

सोनू सूद और सामंथा रुथ प्रभु

कोरोना काल में सोनू सूद ने लोगों की जिस तरह से मदद की उसके बाद से ही प्रशंसक उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। प्रशंसकों ने सिद्दीपेट स्थित टांडा गांव और तेलंगाना की सीमा पर मंदिर बनवाया है। इनके अलावा सोनू के पूरे देश में 2 मंदिर और हैं। अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाली सामंथा रुथ प्रभु के नाम पर भी मंदिर है। अभिनेत्री के एक प्रशंसक ने एक मंदिर का निर्माण कराया, जिसमें सामंथा की मूर्ति स्थापित है।

#5 और #6

हंसिका मोटवानी और नागर्जुन

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में बाल कलाकार के रूप में नजर आईं हंसिका मोटवानी ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ना केवल बॉलीवुड में, बल्कि साउथ में भी कमाल ढाया। हंसिका के प्रशंसकों ने चैन्नई के बाहरी इलाके में उनका एक मंदिर बनाने का फैसला लिया था। अपने जानदार अभिनय से दर्शकों को मुरीद बनाने वाले नागर्जुन के प्रशंसकों ने भी मंदिर बनवाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर तकरीबन 22 साल में बनकर तैयार हुआ।

#7 और #8

खुशबू सुंदर और निधि अग्रवाल

खुशबू सुंदर अपने बयानों के चलते खबरों में बनी रहती हैं। वह कॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं, जिनके नाम पर फैंस ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मंदिर बनवाया था। हालांकि, शादी के बाद उनके बिगड़े बोलों के चलते प्रशंसकों ने उनसे निराश होकर और मंदिर ध्वस्त कर दिया। साउथ अभिनेत्री निधि अग्रवाल के प्रशंसकों ने चेन्नई में उनका मंदिर बनवा है। मंदिर में निधि की मूर्ति लगी है, जिसकी लोग रोज पूजा करते हैं।