एकता कपूर के 'नागिन 5' के लिए इन सितारों के नाम आए सामने
क्या है खबर?
लॉकडाउन में ही एकता कपूर की सुपरहिट टीवी सीरीज 'नागिन 4' को बंद किए जाने का फैसला लिया जा चुका है। शो आखिरी चार एपिसोड्स को शूट कर इसे बंद कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर 'नागिन 5' को लेकर कई कयास लगाए जा रहे गए हैं। जबसे नए सीजन का ऐलान हुआ है, तभी से नई नागिन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
चलिए जानते हैं अब तक शो के लिए किन सितारों के नाम सामने आ चुके हैं।
#1 और 2
दिव्यांका त्रिपाठी और कृतिका सेंगर
खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने दिव्यांका त्रिपाठी को 'नागिन 5' के लिए ऑफर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह इसमें नेगेटिव किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं। हालांकि, अब उन्होंने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें अफवाह बताया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कृतिका सेंगर का नाम भी शो के लिए सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि वह नागिन के तौर पर दिख सकती हैं। हालांकि, फिलहाल इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
#3 और 4
हिना खान और दीपिका कक्कड़
कुछ वक्त पहले ही 'नागिन 5' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। जिसके बाद खबरें आने लगी कि हिना खान शो की नई नागिन बनने वाली हैं। हालांकि, अब तक उनके नाम पर कोई मुहर नहीं लगाई गई है।
हिना के अलावा दीपिका कक्कड़ का नाम भी इस शो में नागिन के तौर पर सामने आया था। जबकि इस पर भी मेकर्स या दीपिका की ओर कोई बयान सामने नहीं आया है।
#5 और 6
'बिग बॉस 13' के फाइनलिस्ट का नाम भी 'नागिन 5' के लिए आगे
'नागिन 5' के लिए 'बिग बॉस 13' के फाइनलिस्ट आसिम रियाज का नाम भी सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस शो में वह मेल लीड एक्टर के तौर पर दिख सकते हैं। हालांकि, आासिम ने हाल ही में आसिम ने खुद इन खबरों अफवाह बताया है।
आसिम के साथ 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुके पारस छाबड़ा का नाम भी इस सुपरनैचुरल सीरीज के लिए सामने आया है। जिस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई।
#7 और 8
महक और शिविन की भी हुई चर्चा
पिछले दिनों खबर आई थी कि 'नागिन 5' के मेकर्स इन दिनों महक चहल से नई नागिन बनने के लिए बात कर रहे हैं। जबकि इस बारे में जब महक से पूछा गया तो उन्होंने भी इससे साफ इंकार करते हुए इन्हें सिर्फ अफवाह बताया।
वहीं दूसरी कहा जा रहा था कि शो में महक के साथ शिविन नारंग भी मेल लीड एक्टर के तौर पर दिख सकते हैं। हालांकि, उनके नाम पर भी फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है।