LOADING...
'बॉर्डर 2' की तैयारी में जुटे वरुण धवन, सेट से सामने आई पहली तस्वीर
'बॉर्डर 2' की तैयारी में जुटे वरुण धवन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

'बॉर्डर 2' की तैयारी में जुटे वरुण धवन, सेट से सामने आई पहली तस्वीर

Jan 16, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को इन दिनों फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। फिल्म में उनकी अदाकारी की भी खूब तारीफ हो रही है, लेकिन पहले दिन से इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त है। अब वरुण अपनी अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 'बॉर्डर 2' से वरुण की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।

बॉर्डर 2

23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी फिल्म 

वरुण ने झांसी में 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जब से फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' बनने का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इस फिल्म में वरुण के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर