सेना दिवस पर जवानों से मिलने पहुंचे वरुण धवन और सनी देओल, बलिदान को किया सलाम
क्या है खबर?
सनी देओल और वरुण धवन आजकल फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब सेना दिवस के खास मौके पर वरुण और सनी ने जवानों के साथ कुछ समय बिताया और असली नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम भी किया।
वरुण-सनी ने जवानों से मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
तस्वीरें
सनी ने लगाया 'भारत माता की जय' का नारा
सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह सैनिकों के साथ 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं। हिंदुस्तान जिंदाबाद।'
उधर, वरुण ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'इस सेना दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान करें। उनके साथ होने पर गर्व है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Then,Now and Forever 🇮🇳
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 15, 2025
Saluting the courage, sacrifice, and unwavering dedication of our heroes. Happy Indian Army Day!#HindustanZindabad#ArmyDay pic.twitter.com/snmsGAU9Xd