किरण खेर के बेटे सिकंदर ने सोशल मीडिया पर मांगा 'काम', मिली ऐसी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
कोरोना काल में कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। इनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े भी कई लोग है। अब किरण के बेटे और अनुपम खेर के सौतेले बेटे अभिनेता सिकंदर खेर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर कर काम मांगा है।
कई फिल्मों और बेव सीरीज का हिस्सा रह चुके सिकंदर ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है।
बता दें कि सिकंदर, किरण और उनके पहले पति गौतम बेरी के बेटे हैं।
पोस्ट
पोस्ट में बेहद परेशान दिख रहे हैं सिकंदर
सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर दिया है।
सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह बेहद परेशान दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर बिल्कुल खुशी नहीं है और माथे पर पसीना नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने साफ शब्दों में लिखा है, 'मुझे काम चाहिए, हंस भी सकता हूं।'
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
अब सोशल मीडिया यूजर्स सिकंदर की इस पोस्ट को संजीदगी से न लेते हुए इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'सर जहां तक मुझे पता है अमिताभ बच्चन के बाद फिलहाल आप सबसे बिजी अभिनेता है।' इस पर जवाब देते हुए सिकंदर ने लिखा, 'क्या आप चाहते हैं कि मैं चुल्लू भर पानी में डूब मरूं।'
जबकि अभिनेता अंगद बेदी ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कमेंट में खूब सारे हंसने वाले इमोजी बनाए।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं सिकंदर
बता दें कि यूजर्स की ऐसी प्रतिक्रिया का कारण है सिकंदर के प्रोजेक्ट्स।
कुछ समय पहले ही उन्हें सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' में साइड रोल में देखा गया था। इसके बाद हाल ही में वह ZEE5 की वेब सीरीज 'मुम भाई' में भी दिखे थे।
इसके अलावा सिकंदर बॉलीवुड में काफी एक्टिव हैं। उन्हें जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी देखा जाने वाला है।
जानकारी
फैंस ने की सिकंदर के काम की सराहना
सिकंदर के इस पोस्ट में फैंस ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आर्या' और 'मुम भाई' में उनके काम की खूब सराहना की है। 'आर्या' में बेशक सिकंदर लीड रोल में नहीं थे, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।