मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन, 'चक दे इंडिया' समेत इन फिल्मों में किया था काम
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है।
उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
रियो ने आज (14 सितंबर) दोपहर 12.30 बजे आखिरी सांस ली और उनका अंतिम संस्कार कल (15 सितंबर) सुबह 11:00 बजे गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में होगा।
रियो की मौत की खबर की पुष्टि उनके दोस्त फैसल मलिक ने की है।
बयान
इस कारण हुआ रियो का निधन
रियो की तबीयत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं थी और आखिरकार कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद गुरुवार को निधन हो गया।
उनके दोस्त ने एक बयान जारी किया है। फैसल ने लिखा, 'प्रिय दोस्तों, बहुत अफसोस के साथ मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि हमारे प्रिय मित्र रियो कपाड़िया का आज दोपहर 12:30 बजे निधन हो गया।'
बता दें, रियो के परिवार में उनकी पत्नी मारिया फराह और 2 बच्चे (अमन और वीर) हैं।
फिल्मी सफर
ऐसा रहा रियो का फिल्मी सफर
रियो को 'चक दे इंडिया', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'खुदा हाफिज' और 'दिल चाहता है' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था।
उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में देखा गया था।
फिल्मों के अलावा रियो टेलीविजन पर भी एक प्रमुख चेहरा थे। उन्होंने 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'महाभारत' जैसे शो में अभिनय किया था।
एक बेहतरीन अभिनेता अभिनेता होने के अलावा रियो एक स्केच आर्टिस्ट भी थे।